MP News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के बैरागढ़ इलाके में गुरुवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे ने सबको झकझोर कर रख दिया। तेज रफ्तार से दौड़ रही एक कार अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से जा टकराई और तीन बार पलटने के बाद खतरनाक हादसे में बदल गई। इस दर्दनाक हादसे में तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसा आकाश मैरिज गार्डन के सामने हुआ
घटना बैरागढ़ क्षेत्र के आकाश मैरिज गार्डन के ठीक सामने हुई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की गति अत्यधिक तेज थी और चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। कार सीधा जाकर सड़क किनारे लगे बिजली के खंभे से टकरा गई और पलटती चली गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार युवकों को बाहर निकालना भी मुश्किल हो गया।
तीन की मौके पर मौत, एक अस्पताल में भर्ती
हादसे के बाद घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने देखा कि तीन युवकों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था। चौथा युवक, जो गंभीर रूप से घायल था, उसे स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। घायलों और मृतकों की पहचान की प्रक्रिया जारी है, हालांकि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार चारों युवक भोपाल के ही निवासी बताए जा रहे हैं।
समय पर नहीं पहुंचीं पुलिस और एम्बुलेंस
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि दुर्घटना की सूचना मिलने के बावजूद पुलिस और एम्बुलेंस घटनास्थल पर करीब एक घंटे की देरी से पहुंचीं। जबकि बैरागढ़ थाना घटनास्थल से अधिक दूरी पर नहीं है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार कॉल करने के बावजूद कोई त्वरित सहायता नहीं मिल पाई। इस देरी को लेकर क्षेत्र के लोगों में भारी नाराजगी देखी गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अगर एम्बुलेंस समय से पहुंच जाती, तो गंभीर रूप से घायल युवक की जान बचाई जा सकती थी। कई लोगों ने कहा कि जब तक एम्बुलेंस आई, तब तक घायल युवक की हालत बेहद खराब हो चुकी थी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर लिया है।
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे की असल वजह पता लगाने के लिए कार की स्पीड, ब्रेकिंग सिस्टम और घटनास्थल की परिस्थितियों की जांच की जा रही है। बैरागढ़ इलाके में इस हादसे के बाद शोक और सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतकों के परिजनों को जैसे ही खबर मिली, घरों में कोहराम मच गया।

Author: Shivam Verma
Description