Muzaffarnagar News: जनपद मुजफ्फरनगर मंगलवार सुबह गोलियों की आवाज से दहल उठा। रतनपुरी थाना क्षेत्र के भड़सू-भूपगढ़ी रोड पर काम पर जा रहे एक राजमिस्त्री की अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर निर्मम हत्या कर दी। इस सनसनीखेज वारदात के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है, वहीं मृतक के परिजनों में भारी रोष देखा गया।
काम पर निकले युवक को गोलियों से भूना
जानकारी के अनुसार, मंसूरपुर थाना क्षेत्र के नावला गांव निवासी गुलशेर पुत्र नसीम, उम्र करीब 30 वर्ष, रोजाना की तरह सुबह अपने काम के लिए निकला था। गुलशेर चिनाई का कार्य करता था और मेरठ के सरधना क्षेत्र में डेली अप-डाउन करता था। वह जैसे ही रतनपुरी थाना क्षेत्र स्थित भड़सू-भूपगढ़ी बंबा रोड पर पहुंचा, पहले से घात लगाए अज्ञात हमलावरों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। घटनास्थल पर ही गुलशेर की मौत हो गई।
मौके से फरार हुए हमलावर, पुलिस और परिजनों के बीच झड़प
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर मृतक के परिजन और पुलिस टीम पहुंची। परिजनों ने आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाने से रोकने लगे। इस दौरान पुलिस और परिजनों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। स्थिति को बिगड़ता देख एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल खुद पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और परिजनों को समझाकर मामला शांत कराया।
साक्ष्य जुटा रही पुलिस, पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
पुलिस ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाने के लिए फील्ड यूनिट को भी बुलाया। शुरुआती जांच में मृतक के शरीर पर दो गोली लगने के निशान मिले हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
हत्या के कारणों पर सस्पेंस, आरोपियों की तलाश में टीमें गठित
फिलहाल हत्या के पीछे की वजह सामने नहीं आई है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमें गठित कर दी गई हैं। एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि “घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस टीमों को जल्द से जल्द खुलासे के निर्देश दिए गए हैं। आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेजी से जारी हैं।”

Author: Shivam Verma
Description