सुल्तानपुर: जहां एक तरफ योगी सरकार नजूल भूमि को लेकर काफी सतर्क दिख रही है वही बाटा गली में भूमाफिया द्वारा नजूल भूमि पर बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण धड़ल्ले से कराया जा रहा है लगातार दिन रात कार्य चल रहा है लेकिन विनियमित क्षेत्र और पुलिस प्रशासन मौन सादे हुए है सूत्रों के अनुसार मोहल्ले वासियों ने दबी जुबान से बताया कि नजूल भूमि पर बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण किया जा रहा है विरोध करने पर भूमाफिया ठेकेदार धमकी दी जा रही है इस संबंध में जब उपजिलाधिकारी सदर विपिन द्विवेदी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में आया है तुरंत अवैध निर्माण को रुकाया जायेगा।
इस संबंध में जब क्षेत्राधिकारी सदर प्रशांत सिंह से बात की गई तो उन्होंने कहा कि तुरंत अवैध निर्माण रुकवाया जाएगा। लेकिन ऊंची पहुंच के कारण उक्त भूमाफिया के हौसले बुलंद हैं। यह एक गंभीर मुद्दा है, क्योंकि जब प्रशासन इस तरह के मामलों में कोई ठोस कदम नहीं उठाता, तो यह अन्य भूमाफियाओं को भी प्रोत्साहित करता है, और स्थानीय लोगों का विश्वास प्रशासन पर घटता है।
अगर प्रशासन शीघ्र कदम नहीं उठाता, तो इससे स्थानीय लोगों में असंतोष बढ़ सकता है और भविष्य में ऐसी घटनाएँ और बढ़ सकती हैं। इस स्थिति में प्रशासन को तत्परता से कार्रवाई करनी चाहिए और नजूल भूमि पर अवैध निर्माण को तुरंत रुकवाना चाहिए
रिपोर्ट : प्रशांत कुमार सिंह
