Translate Your Language :

Breaking News
Big Attack by JDU in IRCTC Scam Case : तेजस्वी को दी ‘सरेंडर’ की सलाह, लालू परिवार की खोली ‘जमीन’ की परतें” Ayodhya Diwali 2025 : दीपों की आभा में झलकेगा विकास का उजियारा, योगी सरकार की योजनाओं से निखरेगी रामनगरी Barabanki News : देवा मेला बाराबंकी में हॉकी प्रतियोगिता का रोमांच चरम पर, दर्शकों ने देखा खिलाड़ियों का दमखम Lucknow News : भाजपा सरकार में हर वर्ग के महापुरुषों को मिल रहा सम्मान, लखनऊ में कीरत बारी की मूर्ति स्थापना की तैयारी Barabanki News : भाकियू की मासिक बैठक में विश्वास बहाली व रक्तदान के संकल्प के साथ उठीं किसानों की समस्याएं Panna News : लोकायुक्त सागर की बड़ी कार्रवाई, सीएमएचओ कार्यालय में लिपिक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
Big Attack by JDU in IRCTC Scam Case : तेजस्वी को दी ‘सरेंडर’ की सलाह, लालू परिवार की खोली ‘जमीन’ की परतें” Ayodhya Diwali 2025 : दीपों की आभा में झलकेगा विकास का उजियारा, योगी सरकार की योजनाओं से निखरेगी रामनगरी Barabanki News : देवा मेला बाराबंकी में हॉकी प्रतियोगिता का रोमांच चरम पर, दर्शकों ने देखा खिलाड़ियों का दमखम Lucknow News : भाजपा सरकार में हर वर्ग के महापुरुषों को मिल रहा सम्मान, लखनऊ में कीरत बारी की मूर्ति स्थापना की तैयारी Barabanki News : भाकियू की मासिक बैठक में विश्वास बहाली व रक्तदान के संकल्प के साथ उठीं किसानों की समस्याएं Panna News : लोकायुक्त सागर की बड़ी कार्रवाई, सीएमएचओ कार्यालय में लिपिक रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार
Home » मनोरंजन » Neeraj Chopra Wedding: गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने चुपके से रचाई शादी, जानिए कौन है उनकी दुल्हनिया ?

Neeraj Chopra Wedding: गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने चुपके से रचाई शादी, जानिए कौन है उनकी दुल्हनिया ?

Facebook
X
WhatsApp

Neeraj Chopra Wedding: भारत में गोल्डन बॉय से मशहूर नीरज चोपड़ा शादी (Neeraj Chopra Marriage) के बंधन में बंध गए हैं। उन्होंने खुद इस बात का खुलासा अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये किया। उस पोस्ट में नीरज चोपड़ा ने तीन तस्वीरें शेयर की है। जिसमें उनके साथ उनकी पत्नी और पूरा परिवार दिखाई दे रहा है। सोशल मीडिया पर जैसे ही नीरज चोपड़ा ने शादी की तस्वीरें शेयर की हर कोई हैरान हो गया। क्योंकि ये शादी काफी प्राइवेट तरीके से हुई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शादी में बेहद करीबी लोगों को ही बुलाया गया था। और शादी की जानकारी पहले किसी को भी नहीं दी गई थी। अपने पोस्ट में नीरज ने अपनी पत्नी का नाम भी रिवील किया है जिनका नाम हिमानी है। जब से गोल्डन बॉय ने तस्वीरें शेयर की है तब से पूरे इंटरनेट पर उनकी पत्नी हिमानी की ही खोज चालू है। हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिरकार कौन है हिमानी, जिससे नीरज चोपड़ा से शादी की है।

Neeraj Chopra Marriage ,Neeraj Chopra Got married
Neeraj Chopra Wedding

Neeraj Chopra Marriage: शादी के बंधन में बंधे नीरज चोपड़ा

पेरिस ओलम्पिक में 89.45 मीटर दूर भाला फेंक कर रजत पदक जीतने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra)आखिरकार शादी के बंधन में बंध ही गए हैं। नीरज चोपड़ा पानीपत के खंडरा गांव के रहने वाले है। इन्होने गुपचुप तरीके से शादी करके सबको चौंका दिया है। नीरज चोपड़ा ने रविवार शाम को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शादी की फोटो साझा की। इसके अलावा उनके चाचा भीम सिंह ने बताया कि नीरज चोपड़ा ने हिमानी के साथ शादी की है। नीरज ने चाचा ने यह भी बताया कि शादी के बाद नीरज चोपड़ा हनीमून के लिए भी बाहर चले गए हैं। हालाँकि उन्होंने इस बात का खुलासा नहीं किया कि नीरज चोपड़ा पत्नी संग कहा घूमने गए है। लेकिन उन्होंने यह भी बताया कि नीरज की पत्नी अमेरिका में पढाई कर रही है। और वो सोनीपत की रहने वाली है।

कौन है हिमानी मोर (Who Is Himani Mor?)

नीरज चोपड़ा की शादी के बाद उनके चाचा ने एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि हिमानी इस समय अमेरिका में पढ़ाई कर रही है। वो न्यू हैम्पशर में फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में ‘स्पोर्ट्स मैनेजमेंट’ की पढ़ाई कर रही हैं। वह दिल्ली के मिरांडा हाउस की पूर्व छात्रा हैं जहां उन्होंने राजनीति विज्ञान और शारीरिक शिक्षा में स्नातक की डिग्री पूरी की है। उनके चाचा भीम ने आगे कहा कि इन दोनों की शादी दो दिन पहले ही हो गई थी अब तो वो हनीमून के लिए भी बाहर जा चुके हैं। उन्होने आगे बताया कि हिमानी सोनीपत की रहने वाली है जो अमेरिका में पढ़ाई करती है। आपको बता दें कि अखिल भारतीय टेनिस महासंघ (एआईटीए) की वेबसाइट के अनुसार, 2018 में हिमानी की सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय रैंकिंग एकल में 42 और युगल में 27 थी। उन्होंने 2018 में ही एआईटीए स्पर्धाओं में खेलना शुरू किया था।

Who Is Neeraj Chopra's Wife, Himani Mor? Tennis Player, Born In Haryana, All You Need To Know - News18

Shivani Verma
Author: Shivani Verma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें