SamayRainaControversy: मशहूर यूट्यूबर और स्टैंडअप कॉमेडियन समय रैना इन दिनों लगातार विवादों में घिरे हुए हैं। मंगलवार को वह सुप्रीम कोर्ट में पेश हुए, जहां उनके खिलाफ दिव्यांग व्यक्तियों का मजाक उड़ाने के एक मामले में सुनवाई हुई। यह मामला उनके यूट्यूब शो ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ से जुड़ा है, जिसमें कथित तौर पर स्पाइनल मस्कुलर एट्रॉफी (SMA) और दृष्टिहीनता से पीड़ित लोगों को लेकर की गई टिप्पणियों पर विवाद खड़ा हुआ था।
समय रैना के साथ चार अन्य सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स – विपुल गोयल, बलराज सिंह घई, सोनाली ठक्कर उर्फ सोनाली आदित्य देसाई और निशांत तन्वर भी कोर्ट पहुंचे थे। सुप्रीम कोर्ट ने सभी पांचों को नोटिस जारी कर दो सप्ताह में जवाब दाखिल करने का आदेश दिया है। सोनाली को उनके स्वास्थ्य कारणों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश होने की अनुमति दी गई।
मंगलवार सुबह जब समय रैना सुप्रीम कोर्ट की कोर्ट नंबर 2 में पहुंचे, तो वहां पहले से मौजूद मीडिया ने उनसे सवाल करने की कोशिश की। हालांकि, उन्होंने मीडिया से बात करने से इनकार करते हुए कहा, “जो कहना होगा, कोर्ट में कहूंगा। आपको थोड़े ही कहेंगे।” उनका यह बयान कैमरे में रिकॉर्ड हो गया और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो गया। वहीं एक अन्य सवाल पर उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “मैं मोहक मंगल को सपोर्ट करता हूं।”
कोर्ट में पेशी के कुछ घंटे बाद समय रैना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह अपने वकील हिमांशु शेखर के साथ नजर आए। उन्होंने उस फोटो पर ‘माय मैन’ लिखा, जिससे यह स्पष्ट होता है कि वह अपनी कानूनी लड़ाई में अपने वकील पर पूरा भरोसा जता रहे हैं।
इस विवाद के साथ-साथ समय रैना को एक अन्य मामले में भी राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) के समक्ष पेश होना पड़ा। उन पर ‘इंडियाज गॉट लैटेंट’ शो में महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां करने का आरोप है। आयोग में पेश होकर समय रैना ने लिखित माफी दी और वादा किया कि भविष्य में वे ऐसा कंटेंट नहीं बनाएंगे, जिससे महिलाओं की गरिमा को ठेस पहुंचे।
