Etawah, Uttar Pradesh: इटावा जिले के इकदिल थाना क्षेत्र के नगला दलप गांव में एक नवविवाहिता ने पति से विवाद के बाद फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। यह घटना शुक्रवार सुबह की है, जब रिंकी (नरेश बाबू की पुत्री) ने अपने कमरे में लगे पंखे के हुक से दुपट्टे का इस्तेमाल कर फांसी लगा ली।
विवाद के बाद मायके में रह रही थी रिंकी
मृतिका रिंकी का पिछले दो माह पूर्व पति से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद वह मायके चली आई थी, और अपने माता-पिता के साथ ही रह रही थी। शुक्रवार सुबह, पति-पत्नी के बीच फोन पर एक बार फिर बहस हो गई। इसके बाद रिंकी ने यह कठोर कदम उठा लिया।
घटना के समय रिंकी की भाभी पूनम छत पर बच्चों के साथ धूप में बैठी थी। जब वह नीचे आई, तो उसने रिंकी को पंखे से लटका देखा और जोर से चीख पड़ी। उनकी चीख सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में फांसी पर लटकी रिंकी को उतारने की कोशिश की, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
घटना की सूचना मिलते ही इकदिल थाना पुलिस और सीओ सिटी रामगोपाल शर्मा मौके पर ही घटना स्थल पर पहुंचे। पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। साथ ही जांच के लिए पुलिस अन्य लोगों से भी पूछताछ कर रही है। इस घटना से मृतका के परिवार और गाँव वालों में निराशा की लहर है।
रिपोर्ट- रामकुमार राजपूत