पालमपुर (हिमाचल प्रदेश): आज दिनांक 07 फरवरी 2025 को शहीद मेजर सुधीर कुमार वालिया राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बनूरी में चंडीगढ़ ग्रुप ऑफ कॉलेज, लंदर, चंडीगढ़ से अनुसंधान एवं विकास निदेशक डॉ. श्रीमती रुचि सिंगल ने विद्यार्थियों और शिक्षकों को स्टार्टअप, पेटेंट और उद्यमशीलता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किस प्रकार स्टार्टअप के माध्यम से विद्यार्थी अपना स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकते हैं और समाज में रोजगार के नए अवसर पैदा कर सकते हैं।
इस अवसर पर प्रोफेसर डॉ. अमरेश कुमार ने भी छात्रों को संबोधित किया और स्टार्टअप तथा व्यवसाय प्रबंधन की विभिन्न तकनीकों के बारे में जानकारी दी। विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रविंद्र कुमार वर्मा ने आए हुए अतिथियों का स्वागत किया और उनके द्वारा दी गई महत्वपूर्ण जानकारी के लिए धन्यवाद प्रकट किया।
विद्यार्थियों को वितरित किए गए शैक्षिक किट्स और ड्रोन प्रदर्शनी
चंडीगढ़ से आए अतिथियों ने विद्यार्थियों को शैक्षिक किट्स भी वितरित कीं और एक विशेष ड्रोन प्रदर्शन किया। उन्होंने विद्यार्थियों को ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण दिया और ड्रोन तकनीक की विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने ड्रोन से संबंधित कई प्रश्न पूछे जिनका उत्तर विशेषज्ञों ने सरल भाषा में दिया।
विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
इस कार्यक्रम में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य श्रीमती रीता नंदा, राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रभारी श्री बलवंत कुमार, वरिष्ठ प्रवक्ता श्री राकेश भारद्वाज, यूथ एंड इको क्लब की प्रभारी श्रीमती संतोष ठाकुर, वी सेंटर हेड टीचर श्रीमती संदीप कुमारी, शिक्षकगण उमेश जैसल, राजेश कुमार, पवन कुमार, चितरंजन राणा और प्राइमरी स्कूल के विद्यार्थी विशेष रूप से उपस्थित रहे। तथा यह कार्यक्रम विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी रहा, जिसमें उन्हें नए विचारों, तकनीकों और भविष्य में स्टार्टअप के महत्व को समझने का अवसर मिला।
-संवाददाता: राजेश कुमार

Author: Shivam Verma
Description