Panna : पवित्र नगरी पन्ना में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ आबकारी विभाग ने बड़ा कदम उठाया है। आबकारी उपनिरीक्षक वृत्त पन्ना, मुकेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में मिली शिकायतों के आधार पर तीन अलग-अलग स्थानों पर छापामार कार्रवाई की गई, जिसमें बड़ी मात्रा में देशी शराब जब्त की गई और आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई।
पहली कार्रवाई बायपास मोड़ पर की गई, जहां किराने की दुकान चला रहे ध्रुव कुशवाहा (46), निवासी मनोर के पास से 24 पाव देशी सादा शराब बरामद की गई। जब्त शराब की कीमत लगभग 1800 रुपए आंकी गई। आरोपी के खिलाफ मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
दूसरी कार्रवाई आगरा मोहल्ला स्थित पशु चिकित्सालय के सामने की गई, जहां संदीप यादव (45), निवासी आगरा मोहल्ला की दुकान से 20 पाव देशी शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत 1500 रुपए बताई गई है। इस पर भी धारा 34 के तहत केस दर्ज किया गया।
तीसरी बड़ी कार्रवाई सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायत के आधार पर की गई। डायमंड चौराहा के पास दुकान चला रहे सुनील सिंह राजपूत (34), निवासी छत्रसाल वार्ड के पास से 22 पाव देशी शराब बरामद हुई, और उनके खिलाफ भी वही कानूनी कार्रवाई की गई।
आबकारी विभाग के अनुसार, यह अभियान लगातार जारी रहेगा। इससे पहले भी रानीगंज मोहल्ला में दो लोगों को अवैध शराब बेचते हुए पकड़ा गया था। विभाग का उद्देश्य पवित्र नगरी पन्ना को अवैध नशे के कारोबार से मुक्त कराना है।
