स्थान: पन्ना, मध्यप्रदेश
रिपोर्टर: सचिन कुमार मिश्रा
Panna News : पन्ना जिले में भ्रष्टाचार के खिलाफ लोकायुक्त सागर टीम की कार्रवाई लगातार जारी है। ताजा मामले में जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-3 लिपिक विमल खरे को ₹2500 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई 10 दिनों के भीतर लोकायुक्त सागर की दूसरी बड़ी रेड मानी जा रही है।
रिश्वत की माँग अर्जित अवकाश (Earned Leave) की स्वीकृति के लिए की गई थी
शिकायतकर्ता दिलीप डामोर, जो कि जिला क्षय रोग विभाग में लैब टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत हैं, ने लोकायुक्त को दी गई शिकायत में बताया कि उन्होंने 10 सितंबर 2025 को 25 दिनों की अर्जित अवकाश के लिए आवेदन किया था। इसके बाद लिपिक विमल खरे ने 25 सितंबर को प्रति दिन ₹100 की दर से ₹2500 की रिश्वत मांगी। दिलीप डामोर ने 26 सितंबर को लोकायुक्त सागर कार्यालय में इसकी लिखित शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के सत्यापन और योजना के तहत, 7 अक्टूबर 2025 को लोकायुक्त टीम ने CMHO कार्यालय में छापा मारते हुए विमल खरे को रंगे हाथों रिश्वत लेते पकड़ लिया।
आरोपी हिरासत में, विस्तृत जांच जारी
गिरफ्तारी के बाद आरोपी लिपिक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। लोकायुक्त अधिकारियों ने बताया कि इस मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और यदि अन्य अधिकारियों की संलिप्तता पाई जाती है तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।
सरकारी दफ्तरों में हड़कंप
लोकायुक्त की इस कार्रवाई के बाद जिले के सरकारी महकमे में हड़कंप की स्थिति है। यह घटना यह दर्शाती है कि अब आम नागरिक भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज़ उठा रहे हैं और लोकायुक्त टीम त्वरित एक्शन ले रही है।
