Chhatarpur, MP: प्रेम रूपा नर्सिंग होम में डॉक्टरों की लापरवाही से हुई प्रसूता की मौत के मामले में अब तक ठोस कार्रवाई न होने पर अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत महाकौशल प्रांत ने कड़ी नाराजगी जताई है। मंगलवार को जनसुनवाई के दौरान पंचायत के कार्यकर्ताओं ने CMHO मुरादाबाद के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।
क्या है पूरा मामला?
छतरपुर सागर रोड स्थित प्रेम रूपा नर्सिंग होम पर 8 महीने पहले एक प्रसूता की मौत का आरोप लगा था। परिजनों ने डॉक्टरों की लापरवाही को इसकी वजह बताया था। मामले में जिला प्रशासन ने जांच के आदेश देते हुए एक विशेष टीम गठित की थी, जबकि सिविल लाइन थाने में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज भी किया गया था।
हालांकि, CMHO की जांच रिपोर्ट आने के बावजूद नर्सिंग होम पर कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई, जिससे परिजनों और सामाजिक संगठनों में आक्रोश बढ़ गया।
जनसुनवाई में उठी कार्रवाई की मांग
मंगलवार को हुई जनसुनवाई में अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत महाकौशल प्रांत के पदाधिकारियों और मृतका के परिजनों ने कलेक्टर से तत्काल कार्रवाई की मांग की। पंचायत ने प्रेम रूपा नर्सिंग होम के खिलाफ सख्त कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है।
प्रशासन ने दिया आश्वासन
जनसुनवाई के दौरान कलेक्टर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि जांच के आधार पर जल्द उचित कदम उठाए जाएंगे। परिजनों और सामाजिक संगठनों की मांग है कि नर्सिंग होम के खिलाफ कड़ी कार्रवाई हो और डॉक्टरों की जिम्मेदारी तय की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएँ ना घटित हों।
रिपोर्ट: एन एल चौधरी

Author: Shivam Verma
Description