Pilibhit, Uttar Pradesh: थाना जहानाबाद क्षेत्र में खेत की सिंचाई करने गए एक युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। युवक का रक्तरंजित शव सुबह खेत में पड़ा मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक के सिर पर गहरे चोट के निशान थे, जिससे परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
क्या है पूरा मामला?
मृतक की पहचान थाना जहानाबाद के गांव परेवा वैश्य निवासी सुरेंद्र कुमार (36) पुत्र दीपचंद के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक, सुरेंद्र कुमार सोमवार रात करीब 8 बजे अपने खेत की सिंचाई करने के लिए घर से निकला था। जब वह सुबह तक घर नहीं लौटा, तो परिजनों को चिंता हुई। परिजनों ने खेत जाकर देखा, तो वहां सुरेंद्र का शव खून से लथपथ हालत में पड़ा था। उसके सिर पर गंभीर चोट के निशान थे, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है।
परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
घटना की खबर फैलते ही मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। मृतक के बड़े भाई वीरेंद्र सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि सुरेंद्र की किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, फिर भी उसकी इस तरह हत्या कर दी गई। घटना की सूचना मिलते ही जहानाबाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं की गहनता से जांच कर रही है।
घटना से मृतक के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही मामले का खुलासा कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट– जितेंद्र पाल

Author: Shivam Verma
Description