Raebareli News: महराजगंज विकासखंड के ज्योना गांव में एक आंगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा सरकारी योजनाओं के तहत वितरित किए जाने वाले तेल को बेचने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गर्भवती महिलाओं और छोटे बच्चों के पोषण के लिए भेजे गए इस तेल को निजी लाभ के लिए बेचने का आरोप लगा है। हैरानी की बात यह है कि यह पूरी घटना गांव में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जो इस मामले में अहम सबूत बन गई है।
ग्राम प्रधान ने साफ किया मामला
इस गंभीर मामले का खुलासा ज्योना गांव के ग्राम प्रधान उमेश कुमार उर्फ कुन्नू ने किया है। उन्होंने बताया कि रामादेवी श्रीवास्तव नामक आंगनबाड़ी कार्यकत्री, जो ज्योना स्थित आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 2 में कार्यरत हैं और स्वयंबर सिंह पुरवा का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रही हैं, ने सरकारी रिफाइंड ऑयल के लगभग 100 पैकेट बेच दिए।

ग्राम प्रधान ने दावा किया कि उन्होंने स्वयं उस व्यक्ति को रंगेहाथ पकड़ लिया जो ये तेल खरीद रहा था। इसके तुरंत बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी, जिस पर डायल 112 की पीआरबी टीम मौके पर पहुंच गई और तेल खरीदने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी आंगनबाड़ी कार्यकत्री को भी थाने ले जाकर पूछताछ शुरू की।
डीपीओ ने लिया संज्ञान
इस पूरे प्रकरण पर जिला कार्यक्रम अधिकारी (डीपीओ) विनय सिंह ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है और इसे अत्यंत गंभीरता से लिया गया है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जांच के बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, कोतवाल जगदीश यादव ने जानकारी दी कि पुलिस ने मौके से सरकारी तेल के सभी पैकेट बरामद कर लिए हैं।
अब विभागीय स्तर पर जांच शुरू हो चुकी है, और सीसीटीवी फुटेज को साक्ष्य के रूप में संरक्षित किया गया है। गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए भेजी जाने वाली जरूरी पोषण सामग्री का इस तरह दुरुपयोग होना बेहद चिंताजनक है।

Author: Shivam Verma
Description