Raebareli News: प्रधानमंत्री आवास योजना को पारदर्शी रूप से लागू करने के लिए जिलाधिकारी हर्षिता माथुर ने एक महत्वपूर्ण दिशा निर्देश जारी किया है। उन्होंने सभी ब्लॉक में प्रधानमंत्री आवास योजना के आवेदकों की सूची सार्वजनिक करने के आदेश दिए हैं, जिससे आवेदक अपने आवेदन की स्थिति जानने के लिए मसक्कत न करनी पड़े। उन्हें यह जानकारी आसानी से मिल सके।
आवेदकों को मिलेगी सुविधा
इस कदम से आवेदकों को अंतिम तिथि से पहले ही अपनी वास्तविक स्थिति का अंदाजा हो सकेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि रायबरेली जिले में अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत लगभग 36,000 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 31 मार्च निर्धारित की गई है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि अब सभी ब्लॉक कार्यालयों में आवेदकों की सूची चस्पा कर दी जाएगी, जिससे सभी को अपनी स्थिति की जानकारी आसानी से मिल सकेगी। इस पहल से न केवल योजना की पारदर्शिता बनी रहेगी, बल्कि आवेदकों को भी अनावश्यक भाग-दौड़ से राहत मिलेगी।
तहसील परिसर में खड़ी कार बनी आग का गोला
इसी बीच रायबरेली के सदर तहसील परिसर में खड़ी एक कार अचानक आग का गोला बन गई, जिससे पूरे परिसर में अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके बाद दमकल कर्मियों ने पहुंचकर आग पर काबू पाया।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। हालांकि, तब तक कार पूरी तरह जलकर राख हो चुकी थी। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि कार में आग कैसे लगी और उसका मालिक कौन है। पुलिस प्रशासन मामले की जांच में जुटा हुआ है।

Author: Shivam Verma
Description