Raja Raghuvanshi Case: इंदौर के ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। मेघालय में हनीमून के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुए राजा का शव मिलने के बाद से फरार चल रही उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी को उत्तर प्रदेश पुलिस ने गाजीपुर जिले से सोमवार तड़के बरामद कर लिया। हालांकि, यूपी पुलिस की ओर से इस प्रकरण में कोई पूछताछ नहीं की गई है। सोनम को अब इंदौर और मेघालय पुलिस को कानूनी प्रक्रिया के तहत सौंपा जाएगा।
गुप्त सूचना पर गाजीपुर में मिली सोनम
यूपी के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमिताभ यश के अनुसार, सोमवार सुबह करीब 3 बजे सोनम रघुवंशी ने अपने परिजनों को फोन कर जानकारी दी कि वह गाजीपुर के काशी ढाबा पर मौजूद है। परिजनों से मिली सूचना को इंदौर पुलिस ने यूपी पुलिस को सौंपा, जिसके आधार पर गाजीपुर पुलिस मौके पर पहुंची और सोनम को सुरक्षित बरामद किया। प्राथमिक जांच के लिए उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां मेडिकल परीक्षण के बाद सोनम को महिला सहायता केंद्र (वन स्टॉप सेंटर) में रखा गया।
ढाबा मालिक साहिल यादव ने बताया कि सोनम रात में अकेले आई थीं। वह काफी घबराई हुई लग रही थीं और रोते हुए ढाबे के फोन से अपने घर पर बात करना चाहती थीं। फोन करने के बाद ही ढाबा मालिक ने पुलिस को सूचना दी।
सोनम और राजा रघुवंशी पर बोले ADG अमिताभ यश,
कहा- इंदौर पुलिस को किया जाएगा हैंडओवर, तभी पता चलेगा सच।
#SonamRaghuvanshi #rajaraghuvanshi pic.twitter.com/2X5SNrw3vo
— Newstrack (@newstrackmedia) June 9, 2025
अब मेघालय और इंदौर पुलिस करेगी पूछताछ
एडीजी अमिताभ यश ने स्पष्ट किया कि इस मामले में यूपी पुलिस की कोई जांच या पूछताछ नहीं की गई है। मेघालय पुलिस और इंदौर पुलिस की संयुक्त टीम गाजीपुर की ओर रवाना हो चुकी है। गाजीपुर पहुंचते ही कानूनी प्रक्रिया पूरी करके सोनम को इंदौर पुलिस को सौंप दिया जाएगा। उसके बाद मेघालय पुलिस इस हत्याकांड की जांच को आगे बढ़ाएगी।
क्या सोनम है हत्या की साजिशकर्ता?
मेघालय के डीजीपी एल.आर. बिश्नोई ने इस मामले में बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि राजा रघुवंशी की हत्या में सोनम की भूमिका सामने आई है। उनका दावा है कि सोनम ने ही पेशेवर हत्यारों को सुपारी देकर पति की हत्या करवाई। इस मामले में अब तक तीन हमलावरों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जो मध्यप्रदेश के रहने वाले बताए जा रहे हैं। वहीं, चौथे आरोपी की तलाश अब भी जारी है।
घटना की पृष्ठभूमि
राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम हनीमून के लिए मेघालय गए थे, जहां से दोनों अचानक लापता हो गए। छानबीन के दौरान 27 मई को राजा का शव एक खाई में मिला था, जबकि सोनम का कोई सुराग नहीं लग पाया था। इस बीच, राजा के परिजन लगातार सोनम पर हत्या का आरोप लगाते रहे हैं। वहीं, सोनम के परिजनों ने इन आरोपों से इंकार किया है।
अब जब सोनम बरामद हो चुकी हैं, तो यह देखना अहम होगा कि वह खुद पर लगे आरोपों का क्या जवाब देती हैं और जांच में किस हद तक सहयोग करती हैं।

Author: Shivam Verma
Description