Sambhal Crime News: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में एक चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। भाजपा के वरिष्ठ नेता और प्रधान पति गुलफाम सिंह यादव (66) की उनके घर पर ही जहरीले इंजेक्शन से हत्या कर दी गई। यह वारदात सोमवार दोपहर करीब एक बजे दबथरा हिमंचल गांव में हुई, जब तीन लोग मेहमान बनकर पहुंचे और बातचीत के दौरान घातक हमला कर दिया। पुलिस को घटनास्थल से हत्यारों का हेलमेट और सिरिंज की निडिल मिली है। फोरेंसिक टीम ने नमूने एकत्र कर जांच शुरू कर दी है।
कैसे हुई हत्या?
सोमवार दोपहर गुलफाम सिंह अपने पशुओं की देखभाल करने के बाद घेर में आराम कर रहे थे। तभी बाइक सवार तीन लोग पहुंचे और उनसे दुआ-सलाम की। गुलफाम सिंह ने उनका हालचाल लिया और उन्हें पानी भी पिलाया। बातचीत के कुछ देर बाद जब गुलफाम सिंह चारपाई पर लेट गए, तो अचानक एक युवक ने जहरीला इंजेक्शन निकालकर उनके पेट में घोंप दिया। हमलावर वारदात को अंजाम देकर भाग निकले, लेकिन जल्दबाजी में अपना हेलमेट मौके पर ही छोड़ गए।
गंभीर हालत में अस्पताल ले जाने पर मौत
हमलावरों के फरार होने के बाद घायल गुलफाम सिंह किसी तरह घर से बाहर आए और पास के आंगनबाड़ी केंद्र में काम कर रहे मजदूरों को घटना की जानकारी दी। मजदूरों ने तुरंत भाजपा नेता को एक निजी चिकित्सक के पास पहुंचाया, जहां से उन्हें अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही उनकी मौत हो गई।
कौन थे गुलफाम सिंह यादव?
गुलफाम सिंह यादव एक प्रभावशाली नेता थे। उन्होंने पहले लेखपाल की नौकरी छोड़कर राजनीति में कदम रखा था। वर्ष 2004 में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव के खिलाफ गुन्नौर विधानसभा से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ा था। वह भाजपा के संभल विधानसभा क्षेत्र प्रभारी के पद पर भी थे। उनके परिवार में राजनीतिक विरासत रही है—बेटा दिव्य प्रकाश भाजपा से ब्लॉक प्रमुख रह चुका है, जबकि उनकी पत्नी जावित्री देवी तीन बार ग्राम प्रधान रह चुकी हैं और वर्तमान में भी इस पद पर हैं।
घटना के बाद पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू कर दिए हैं। घटनास्थल से मिले सुरागों के आधार पर पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा, “जल्द ही हत्यारों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।”

Author: Shivam Verma
Description