Siddharthnagar News: सिद्धार्थनगर जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के तहत थाना खेसरहा पुलिस को महत्वपूर्ण सफलता मिली है। पुलिस ने अपहरण एवं पॉक्सो एक्ट से जुड़े एक गंभीर मामले में वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्रवाई पूर्ण करते हुए उसे न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।
वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में की गई कार्रवाई
यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. अभिषेक महाजन के आदेश के क्रम में, अपर पुलिस अधीक्षक प्रशांत कुमार प्रसाद के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी बाँसी रोहिनी यादव के पर्यवेक्षण में संपन्न हुई। थानाध्यक्ष खेसरहा अनूप कुमार मिश्र के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने मंगलवार को थाना खेसरहा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 170/2025 धारा 137(2), 87, 64(1) बीएनएस एवं 5/6 पॉक्सो एक्ट से संबंधित वांछित अभियुक्त की तलाश के दौरान उसे गिरफ्तार किया।
पुलिस टीम ने अभियुक्त को छितही तिराहा से शिवनगर डिडई जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान प्रशांत कुमार पुत्र रूपचंद्र, निवासी वजीराबाद, थाना खेसरहा, जनपद सिद्धार्थनगर के रूप में हुई है।
पहले से दर्ज हैं गंभीर आपराधिक मामले
पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार अभियुक्त के विरुद्ध पूर्व में भी गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं। वर्ष 2024 में उसके खिलाफ थाना खेसरहा पर मु0अ0सं0 70/2024 धारा 363, 366, 376(3) भारतीय दंड संहिता एवं 3/4 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला पंजीकृत किया गया था। वर्तमान में भी उसके विरुद्ध मु0अ0सं0 170/2025 धारा 137(2), 87, 64(1) बीएनएस एवं 5/6 पॉक्सो एक्ट के अंतर्गत मुकदमा दर्ज है।
इस सफल गिरफ्तारी में उपनिरीक्षक जगत नारायण यादव (चौकी प्रभारी कुर्थिया), कांस्टेबल आदित्य यादव एवं कांस्टेबल विशाल सिंह, थाना खेसरहा की महत्वपूर्ण भूमिका रही। पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार विधिक प्रक्रिया पूर्ण कर उसे न्यायालय भेज दिया गया है। पुलिस अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि जनपद में कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा अपराधियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई का अभियान आगे भी पूरी सख्ती के साथ जारी रहेगा।
Author: Shivam Verma
Description










