Sitapur News: लहरपुर नगर क्षेत्र में लंबे समय से संचालित हो रही अवैध मीट दुकानों को लेकर अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल ने प्रशासन के विरुद्ध कड़ा रुख अपनाया है। संगठनों के पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय पुलिस अधीक्षक को चेतावनी भरा ज्ञापन सौंपकर तत्काल और प्रभावी कार्रवाई की मांग की।
बिना लाइसेंस और नियमों की अनदेखी का आरोप
ज्ञापन में कहा गया है कि लहरपुर नगर में कई मीट दुकानें बिना किसी वैध लाइसेंस और प्रशासनिक अनुमति के संचालित हो रही हैं। स्वच्छता मानकों की खुलेआम अनदेखी के बावजूद इन दुकानों पर बिक्री जारी है। संगठन का कहना है कि ऐसी गतिविधियों से नगर की धार्मिक भावनाएं आहत हो रही हैं और कानून-व्यवस्था पर भी प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है।
संगठन ने आरोप लगाया कि इससे पहले भी अवैध मीट दुकानों को लेकर शिकायतें की गई थीं, लेकिन प्रशासन की चुप्पी के चलते अवैध कारोबारियों के हौसले बढ़ते गए। पदाधिकारियों ने चेतावनी दी कि यदि अब भी समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए तो बजरंग दल सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगा, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी।

तत्काल कार्रवाई की मांग
ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि बिना लाइसेंस संचालित दुकानों को तुरंत बंद कराया जाए, दोषी संचालकों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और नगर की शांति व्यवस्था से किसी भी प्रकार के खिलवाड़ को बर्दाश्त न किया जाए।
इस दौरान संगठन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें रौनक नगर अध्यक्ष, मिंटू गोस्वामी, शिवम गौरक्षक, सत्यम तिवारी, अभिषेक बजरंगी, प्रिंस बजरंगी, हर्षित बजरंगी, आयुष बजरंगी, अंकित शर्मा, दीपांशु शुक्ला, ललित बजरंगी, प्रियांशु बजरंगी, शिवम तिवारी सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।
रिपोर्ट: अभिषेक मिश्रा
Author: Shivam Verma
Description











