Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » सीतापुर » Sitapur News: दर्दनाक सड़क हादसे में चार की मौत, शादी से लौटते समय डंपर के नीचे दबे लोग

Sitapur News: दर्दनाक सड़क हादसे में चार की मौत, शादी से लौटते समय डंपर के नीचे दबे लोग

Four killed in a tragic road accident
Facebook
X
WhatsApp

Sitapur News: रविवार देर रात सीतापुर जनपद के रेउसा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाला सड़क हादसा सामने आया, जिसमें चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब एक अनियंत्रित डंपर ट्रक पलट गया और वहां खड़े चार लोगों को कुचलते हुए दबा गया। घटना की खबर मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया और अफरातफरी का माहौल बन गया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हादसा रेउसा क्षेत्र के मारू बेहड़ चौराहे के पास हुआ। जानकारी के मुताबिक, सलीम मौलवी की बेटी की शादी थी और बारात विदा होने के बाद कुछ मेहमान देर रात अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान बहराइच की ओर से धान की पॉलिश लेकर आ रहा एक भारी भरकम डंपर ट्रक अचानक नियंत्रण खो बैठा और सड़क किनारे खड़े लोगों के ऊपर पलट गया। पल भर में चीख-पुकार मच गई।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि ट्रक के नीचे दबे लोगों को तुरंत बाहर निकालना संभव नहीं था। हादसे की सूचना मिलते ही एसडीएम बिसवां, सीओ बिसवां और कई थानों की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया और जेसीबी मशीन की मदद से ट्रक को हटवाया गया। इसके बाद चारों शवों को बाहर निकाला गया।

पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतकों की पहचान सुफियान, मुन्ना, अल्ताफ और एक अन्य अल्ताफ के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, इनमें से कुछ मृतक शिवपुरी के रहने वाले थे, जबकि अन्य बहराइच और रेउसा थाना क्षेत्र से ताल्लुक रखते थे।

हादसे के बाद से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। शादी के जश्न के बाद मातम पसर गया। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और फरार चालक के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें