Sitapur News: 11वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर उत्तर प्रदेश के सीतापुर जनपद में ‘‘सेक्रेट हार्ट हायर सेकेन्ड्री स्कूल” परिसर में जनपद स्तरीय सामूहिक योगाभ्यास कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस वर्ष योग दिवस की थीम “एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग” रखी गई थी, जिसके तहत हजारों लोगों ने एक साथ योग कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुई, जिसमें मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। सभी ने योग को एक जीवनशैली के रूप में अपनाने पर बल दिया।
इस अवसर पर “एक पेड़ मां के नाम” अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया गया। अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने खुद पौधे लगाकर लोगों को अधिक से अधिक वृक्षारोपण के लिए प्रेरित किया। इस महाअभियान के जरिए पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।
कार्यक्रम में योग प्रशिक्षक गंगा सागर वर्मा के निर्देशन में ऊषा देवी, पंकज कुमार, रेखा वर्मा और राम सनेही ने योग का प्रदर्शन किया। योग सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विशाखापट्टनम से दिए गए संबोधन और योग प्रदर्शन का सीधा प्रसारण भी कराया गया, जिसे उपस्थित लोगों ने उत्साह के साथ देखा और सुना।
योग में उत्कृष्ट योगदान देने वाले प्रशिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह ने कहा कि योग न सिर्फ भारत की प्राचीन परंपरा है, बल्कि अब यह पूरे विश्व को स्वस्थ जीवन की राह दिखा रहा है। उन्होंने कहा कि “वसुधैव कुटुंबकम्” की भावना को योग सशक्त रूप से दर्शाता है। नियमित योग से मानसिक और शारीरिक दोनों स्वास्थ्य में लाभ होता है और यह जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाता है।
इस भव्य आयोजन में कई प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहे, जिनमें नोडल अधिकारी एवं प्रमुख सचिव पी. गुरूप्रसाद, जिलाधिकारी अभिषेक आनंद, मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश शुक्ला, अपर जिलाधिकारी नीतीश कुमार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि शिव कुमार गुप्ता, और क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. अमित गुप्ता शामिल थे।
कार्यक्रम का संचालन राज शर्मा ने किया और अंत में मुख्य विकास अधिकारी निधि बंसल ने सभी आगंतुकों और प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया।

Author: Shivam Verma
Description