Translate Your Language :

Home » ट्रेंडिंग » Slap day 2025: ऐसे मनाए एंटी वेलेंटाइन का पहला दिन

Slap day 2025: ऐसे मनाए एंटी वेलेंटाइन का पहला दिन

Facebook
X
WhatsApp

Slap day: इश्क़ के हफ्ते की शुरुआत 7 फरवरी से होती है। वहीं प्रेमी जोड़े इसे हर साल मनाते है। हालांकि मोहब्बत के इस हफ्ते का अंत 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे के साथ हो जाता है। इसके बाद शुरू होता है एंटी वेलेंटाइन सप्ताह जो कि वेलेंटाइन सप्ताह के बिलकुल उल्टा होता है। इस हफ्ते को वो लोग सेलिब्रेट करते है जो प्यार में धोखा खाये हो। क्योंकि जहां एक तरफ हफ्ते भर में प्रेम बढ़ा है वहाँ ब्रेकअप भी बहुत हुए हैं और इस सप्ताह को वो लोग मानते है जिनके दिल टूटे हो।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

एंटी वेलेंटाइन सप्ताह 15 से 21 फेरवारी के बीच मनाया जाता है। इसकी शुरुआत Slap day से होती है। जैसे कि नाम से ही पता चलता है कि इस दिन पर यदि आपको आपके पार्टनर ने धोखा दिया हो या आप किसी टॉक्सिक रिलेशनशिप में हो तो आप उसे इस दिन थप्पड़ मार सकते हैं और अपना सारा क्रोध उस पर निकाल सकते है।

क्या क्या कर सकते हैं Slap day पर

Slap day पर अपने टॉक्सिक पार्टनर या फिर अगर आपके पार्टनर ने आपसे ब्रेकअप कर लिया है तो इस दिन  आप उसे थप्पड़ मार सकते हैं और अपना सारा क्रोध उन पर निकाल सकते हैं। केवल थप्पड़, मार पीट या फिर हिंसा करके ही नहीं ये दिन मनाया जा सकता है और भी कई तरीको से आप ये दिन मना सकते है। जैसे कि यदि आपके पार्टनर ने आपके साथ ब्रेकअप कर लिया है तो आप उन्हे ये साबित करके दिखा सकते है कि वो गलत थे अपनी जगह और आप उनकी सोच से कई गुना बेहतर हैं। आप खुद को साबित भी कर सकते हैं।

    Slap day के लिया शायरी –

 

 1.  टूटे रिश्ते रातों को बना देते हैं सर्द
इस स्लैप डे खत्म करो अपने सारे दर्द

2. खुद को आईने में देखो और,
अपने आप को थप्पड़ मारो,
आपको उस दर्द का एहसास होगा,
जो आपने मुझे दिया है।

3. आज स्लैप डे है
जिससे आप नाराज हैं
उसके पास जाएं और
कस के एक थप्पड़ लगाएं
स्लैप डे की शुभकामनायें

इन सभी शायरियों का इस्तेमाल करके आप स्लैप डे पर लोगों को विश कर सकते है और वैसे भी मित्रों हिंसा में क्या रखा है। कुछ करना ही है तो खुद को साबित कर दो व्यक्ति के सामने कि वो गलत था और आप सही।

Jansi Gupta
Author: Jansi Gupta

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें