प्रेम में पड़ना तो बहुत आसान है लेकिन उसे निभाना उतना ही मुश्किल है। बहुत कम ही रिश्ते ऐसे होते है जो प्रेम के अंत तक पहुंच सकते हैं। क्या आपने कभी सोचा,है की आखिर ऐसा क्या होता है उन लोगो में जो वो लोग प्रेम के आखिरी पड़ाव तक पहुँच पाते है।
विश्वास प्रेम की पूंजी होती है। भरोसा रखिये अपने प्यार पर और प्रेम के उस पड़ाव तक पहुँचने के लिए एक दूसरे की ख़ुशी का हमेशा ख्याल रखिये। झगड़े हर रिश्ते में होते हैं पर इसका मतलब ये तो नहीं कि आप उस व्यक्ति को ही छोड़ दे।
खुद से पूंछे
हमेशा याद रखिये कि गलती आपकी भी हो सकती है तो एक बार सोचिए की आपसे कहाँ गलती हुई है और अगर हुई है कि तो उसकी तुरंत माफ़ी मांग लीजिये। इससे आपके पार्टनर को ख़ुशी मिलेगी और आपका रिश्ता टूटने से बच जायेगा।
संवाद करे
वो कहते है न की बात करने से बड़ी से बड़ी समस्या का हल हो जाता है। अपने पार्टनर से बात करें। उन्हें बताएं की आप क्या सोचते हैं।
Efforts लगाए
कभी कभी हमें ऐसा लगता है कि सिर्फ हम ही रिश्ते को सँभालने की कोशिश कर रहे है, मेहनत कर रहे है लेकिन कभी तो ऐसा होता है पर कभी कभी नहीं। आपको सोचने से ज्यादा करने की जरुरत है थोड़ा काम करे, अपने रिश्ते में खुशियां ढूँढ़ने की कोशिश करे।
Compromise करे
देखिये इस दुनिया में सबको सब कुछ नहीं मिल सकता पर जो कुछ भी हमें मिला है उसमे खुश रहना चाहिए। कुछ बातों में कोम्प्रोमाईज़ कर लेना गलत नहीं। हमें अपने रिश्तों को बचाने के लिए कभी कभी समझौता कर लेना चाहिए।
साथ समय बिताये
एक दूसरे के साथ खास वक़्त बिताये। माना कि जीवन में आपके पास बहुत सारे टास्क है और आप एक दूसरे के लिए जल्दी समय नहीं निकल पाते लेकन रिश्तों को समय देना भी बहुत जरुरी है।
हमेशा याद रखें कि आपको अपनी ख़ुशी के साथ साथ अपने पार्टनर पर की भी ख़ुशी पर भी उतना ही ध्यान देने की जरुरत है।
