Sultanpur News: जिले में गौकशी, धर्मांतरण, रोहिंग्या घुसपैठ और लव-जिहाद के बढ़ते मामलों को लेकर गौरक्षा वाहिनी के पदाधिकारियों ने पुलिस अधीक्षक (एसपी) कुंवर अनुपम सिंह से मुलाकात कर सख्त कार्रवाई की मांग की। जिले में इन सभी गतिविधियों पर प्रशासन का ध्यान बना रहे इसके लिए गौरक्षा वाहिनी ने एसपी को ज्ञापन सौंपा है।
गुरुवार को गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह के नेतृत्व में संगठन के पदाधिकारी एसपी कार्यालय पहुंचे और एक ज्ञापन सौंपा। उन्होंने जिले में तेजी से बढ़ रही इन गतिविधियों को लेकर प्रशासन से ठोस कदम उठाने की अपील की।
गौकशी और लव-जिहाद पर जताई गंभीर चिंता
गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश प्रभारी सर्वेश सिंह ने बताया कि पिछले कुछ समय से जिले में धर्मांतरण, गौकशी, रोहिंग्या घुसपैठ और लव-जिहाद जैसी घटनाओं की सूचनाएं लगातार प्राप्त हो रही हैं। उन्होंने बताया कि पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के जरिए अवैध रूप से गौकशी के लिए मवेशियों की तस्करी की जा रही है, जिसमें कुछ लोगों की मिलीभगत सामने आई है। हालांकि, पुलिस ने कई बार इन गाड़ियों को पकड़कर गौवंश को मुक्त भी कराया है, लेकिन इस पर पूरी तरह रोक लगाने की जरूरत है।
एसपी ने दिए कड़े निर्देश
एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए गौरक्षा वाहिनी को आश्वस्त किया कि जिले में गौकशी, लव-जिहाद और धर्मांतरण जैसी गतिविधियों पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने जिले के सभी थाना प्रभारियों को इस संबंध में कड़े निर्देश भी जारी किए हैं।
संगठन के पदाधिकारी रहे मौजूद
इस अवसर पर गौरक्षा वाहिनी के प्रदेश महामंत्री जयशंकर दूबे, जिला अध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ‘बिन्नू’, जिला संयोजक राकेश सिंह ‘दद्दू’, वर्ल्ड जिला उपाध्यक्ष उदय प्रकाश मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष बृजेश श्रीवास्तव ‘बंटू’, जिला सचिव सुभाष सोनकर, मीडिया प्रभारी रवि दूबे, कोषाध्यक्ष मनीष गुप्ता, कार्यालय प्रभारी अनुज प्रताप सिंह, नीरज सिंह, राणा प्रताप सिंह, प्रदीप सिंह, गया बक्श दूबे सहित संगठन के कई अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। गौरक्षा वाहिनी ने पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया है कि जिले में गौकशी, धर्मांतरण और लव-जिहाद जैसी गतिविधियों पर सख्त कार्रवाई कर समाज में शांति और सौहार्द बनाए रखा जाए।
रिपोर्ट- प्रशांत कुमार सिंह

Author: Shivam Verma
Description