Sultanpur News: लखनऊ एक्सप्रेसवे के रास्ते गोवंश से लदे एक वाहन को पुलिस ने पकड़ लिया। घटना बिरसिंहपुर के पास की है, जहां पुलिस को देखकर वाहन चालक मौके से फरार हो गए। पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर सभी 30 गोवंश को सुरक्षित बचा लिया। सभी पशु स्वस्थ हैं और किसी को कोई चोट नहीं आई है।
पुलिस की कार्रवाई
जयसिंहपुर कोतवाली प्रभारी अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि पशुओं से लदे वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है। इस अभियान में गौ रक्षा वाहिनी के प्रदेश महामंत्री जयशंकर दुबे ने भी सहयोग किया। उन्होंने बताया कि जयसिंहपुर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए गोवंश को सिरवारा स्थित गौशाला भेजने की व्यवस्था की है।
गौशाला में जगह की कमी
गौ रक्षा वाहिनी के प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी रवि दुबे ने बताया कि इस घटना की जानकारी उन्हें पहले ही मिल गई थी। जयसिंहपुर की गौशाला में पहले से ही 240 पशु हैं, जबकि उसकी क्षमता सीमित है और सिर्फ 10 अतिरिक्त पशु ही रखे जा सकते हैं। ऐसे में प्रशासन की सहायता से इन पशुओं को सिरवारा गौशाला में भेजने का निर्णय लिया गया।
इस काम में तीन सचिव, एडिओ पंचायत और अन्य प्रशासनिक अधिकारी लगे हुए हैं, ताकि पशुओं की सही देखभाल सुनिश्चित की जा सके। वहीं, पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और जल्द ही इस मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Author: Shivam Verma
Description