Bachhrawan, Raebareli: जनपद रायबरेली के सेहगो पश्चिम गांव में चोरों का आतंक देखने को मिला है। मंगलवार रात को चोरों ने चार घरों को अपना निशाना बनाते हुए लगभग 60,000 रुपये नकद और 13 लाख रुपये के जेवरात चोरी कर लिए। ऐसी वारदातों से गाँव के माहौल में दहशत देखने को मिली है। ग्रामीण जनों ने सुबह होते ही सारी घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस चोरों की तलाश में जुटी है।
रात में सोते रहे लोग, चोरों ने कर दिया सफाया
गाँव के निवासी और पीड़ित दिनेश कुमार, निवासी सेहगो पश्चिम, ने बताया कि मगलवार रात लगभग 11:00 बजे परिवार के सभी सदस्य खाना खाकर सो गए थे। देर रात अज्ञात चोर छत के रास्ते जीने (सीढ़ियों) पर लगे दरवाजे की कुंडी तोड़कर घर में दाखिल हो गए और कमरे में रखी अलमारी व बक्से का ताला तोड़कर 50,000 रुपये नकद और करीब 7 लाख के जेवरात चोरी करके फरार हो गए। जिनका कोई भी सुराग परिवार जनों और पुलिस को अभी तक नहीं लग पाया है।
दूसरे घर में भी लाखों की चोरी
महगूखेड़ा, सेहगो पश्चिम निवासी श्रीप्रकाश पुत्र नवल किशोर ने बताया कि चोर घर के सामने की कुंडी तोड़कर अंदर घुसे और कमरे में रखे 10,000 रुपये नकद और 7 लाख के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। इसी गांव के हरिलाल पुत्र परीदीन के घर का भी ताला तोड़ा गया, लेकिन वहां से कोई सामान चोरी नहीं हुआ। इसके बाद शिवराम पुत्र पूर्णमासी के घर में घुसने का प्रयास किया गया, लेकिन परिजनों के जागने और शोर मचाने पर चोर भाग खड़े हुए।
पुलिस जांच में जुटी है
इस प्रकार की रिपोर्ट लगातार पुलिस को मिल रहीं हैं। साथ ही लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। दिन में उनके मेहनत की कमाई गयी गाढ़ी रकम रात के अंधेरे में चोरी हो जा रही है। इस पर ग्रामीणों ने पुलिस की गश्त और सुरक्षा के इंतेजाम बढ़ाने की अपील भी की है। इस बार सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।