Translate Your Language :

Home » जुर्म » PM मोदी के विमान में बम की धमकी देने वाला आरोपी, मुंबई पुलिस की गिरफ्त में

PM मोदी के विमान में बम की धमकी देने वाला आरोपी, मुंबई पुलिस की गिरफ्त में

Facebook
X
WhatsApp

Mumbai: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से पहले उनके विमान पर आतंकी हमले की धमकी देने वाले एक व्यक्ति को मुंबई पुलिस ने चेंबूर इलाके से हिरासत में लिया है। यह धमकी 11 फरवरी को मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में फोन कॉल के जरिए दी गई थी। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने अन्य सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

मुंबई पुलिस के अनुसार, फोन कॉल में बताया गया कि आतंकवादी प्रधानमंत्री मोदी के विमान को निशाना बना सकते हैं। इस कॉल की जांच के दौरान पता चला कि जिस नंबर से यह कॉल आया था, उसी नंबर से अब तक 1,414 धमकी भरे कॉल किए जा चुके हैं। इससे यह आशंका बनती है कि आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ हो सकता है। हालांकि, पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में पूरी सतर्कता बरत रही है।

मानसिक रूप से अस्वस्थ है आरोपी

पुलिस ने जिस व्यक्ति को हिरासत में लिया है, वह चेंबूर का निवासी है और मानसिक रूप से अस्वस्थ बताया जा रहा है। क्योंकि आरोपी के नंबर से अब तक 1414 काल्स द्वारा की गई धमकी भरी कॉल्स के मद्देनजर पुलिस उसे चिकित्सीय जांच के लिए भी भेज सकती है।

पीएम मोदी का विदेश दौरा जारी

इस बीच, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने आधिकारिक विदेश दौरे के तहत फ्रांस और अमेरिका की यात्रा कर रहे हैं। उन्होंने पेरिस में फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ पेरिस एआई एक्शन समिट की सह-अध्यक्षता की। इसके अलावा, वे इंटरनेशनल थर्मोन्यूक्लियर एक्सपेरिमेंटल रिएक्टर (आईटीईआर) प्रोजेक्ट का भी दौरा करेंगे, जो न्यूक्लियर फ्यूजन रिसर्च में एक महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय सहयोग है।

फ्रांस की यात्रा के बाद प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका जाएंगे, जहां उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ बैठक होने वाली है। इस दौरे के दौरान भारत और अमेरिका के बीच व्यापार, रक्षा और तकनीकी सहयोग को लेकर कई अहम समझौतों पर चर्चा होने की संभावना है।

विदेशी कंपनियों का भारत में निवेश

पेरिस में आयोजित ‘भारत-फ्रांस सीईओ फोरम’ में प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांसीसी कंपनियों को भारत में निवेश करने का आमंत्रण दिया। उन्होंने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से बढ़ रही है और यह विदेशी निवेशकों के लिए सही समय है। मोदी ने भारत में स्थिर राजनीतिक वातावरण और व्यापार के अनुकूल नीतियों का हवाला देते हुए कहा कि भारत की प्रगति से जुड़कर वैश्विक कंपनियां असीमित अवसरों का लाभ उठा सकती हैं।

मुंबई पुलिस द्वारा उठाए गए त्वरित कदम और सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता से प्रधानमंत्री की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। मामले की विस्तृत जांच जारी है।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें