Ballia, Uttar Pradesh: सिकंदरपुर थाना क्षेत्र के खरीद गांव में दो पक्षों के बीच लंबे समय से चले आ रहे जमीन विवाद ने 5 फरवरी की रात करीब 7:30 बजे एक भयावह रूप ले लिया, जब इस विवाद में दो लोगों की हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने इस मामले में कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, उदासीनता, अकर्मण्यता एवं अनुशासनहीनता के आरोप में प्रशिक्षु समेत चार पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
चार पुलिसकर्मी हुए निलंबित
- प्रशिक्षु सुमित सिंह
- मुख्य आरक्षी सोहन सोनकर
- आरक्षी बिशनवीर चौधरी
- आरक्षी विजय प्रकाश
इसके अलावा, सिकंदरपुर के प्रभारी निरीक्षक विकास चंद्र पांडे और पूर्व हल्का प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर यादव के विरुद्ध संदिग्धता के आरोप में विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए गए हैं।
कार्रवाई में लापरवाही से निलंबन
शुरुआती कार्रवाई में लापरवाही, और पुलिसकर्मियों से एक पक्ष से मिलीभगत होने के कारण एफ़आईआर ना दर्ज करने के कारण निलंबन किया गया है। पुलिस की इस नाकामी के कारण ही इसमें दो लोगों को जान चली गयी। इस कार्रवाई के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। वरिष्ठ अधिकारियों ने स्पष्ट किया है कि अपराध नियंत्रण में लापरवाही बरतने वाले किसी भी अधिकारी या कर्मी को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, इस डबल मर्डर केस में पुलिस की ओर से आगे की जांच तेज कर दी गई है।
रिपोर्ट- भीम सिंह

Author: Shivam Verma
Description