Unnao News: जिले के बीघापुर थाना परिसर से एक चौंकाने वाली और दुखद घटना सामने आई है। यहां एक 35 वर्षीय महिला ने थाने के अंदर संदिग्ध परिस्थितियों में दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि महिला ने थाने में आने से पहले जहर खा लिया था। थाने के अंदर मौत होने की खबर फैलते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया।
मृतका की पहचान अकवाबाद गांव निवासी सरोजनी के रूप में हुई है, जो कुछ समय से अपने पति से अलग रह रही थी। प्राथमिक जानकारी के अनुसार, शनिवार को सरोजनी का अपनी मां से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। कहासुनी के बाद वह काफी तनाव में आ गई और घर से निकल पड़ी।
रास्ते में सरोजनी ने कथित तौर पर किसी परिचित से 50 रुपए उधार लिए और उसी पैसे से जहरीला पदार्थ खरीदा। इसके बाद वह सीधे बीघापुर थाने पहुंची और वहां परिसर में मौजूद एक पेड़ के नीचे जाकर बैठ गई। कुछ ही देर बाद उसकी तबीयत बिगड़ने लगी और वह बेसुध हो गई।
थाने में मौजूद पुलिसकर्मियों ने जब महिला को अचेत अवस्था में देखा, तो तत्काल उसे बीघापुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। थाने में ही महिला की हालत बिगड़ने और फिर अस्पताल में मौत की पुष्टि के बाद पूरे मामले को लेकर प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतका की मां ने इस पूरे मामले में दामाद अवधेश पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि बेटी पहले से ही मानसिक तनाव में थी और अवधेश द्वारा उत्पीड़न के कारण वह इस कदर टूट चुकी थी। वहीं, पुलिस का कहना है कि सरोजनी और उसकी मां के बीच उसी सुबह किसी बात पर विवाद हुआ था, जिससे वह आहत थी।
पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में मामले की गहराई से जांच की जा रही है, और घटनाक्रम से जुड़े हर पहलू की बारीकी से पड़ताल की जा रही है। थाने में किसी महिला की इस तरह की संदिग्ध मौत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, जिनके जवाब आने वाले दिनों में ही मिल पाएंगे। फिलहाल पुलिस पीड़ित परिवार के बयान दर्ज कर मामले की कानूनी प्रक्रिया को आगे बढ़ा रही है।

Author: Shivam Verma
Description