बागपत (उत्तर प्रदेश): जिले के रठौड़ा गांव से दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है, जहां दो साल पहले सात फेरे लेकर ससुराल गई मनीषा (24) ने दहेज उत्पीड़न, मारपीट और तलाक के दबाव से टूटकर खुदकुशी कर ली। मंगलवार देर रात मनीषा ने घर में रखे कीटनाशक का सेवन कर लिया। बुधवार सुबह उसका शव कमरे में पड़ा मिला। मौत से पहले मनीषा ने शरीर पर ही सुसाइड नोट लिख डाला, जिसमें उसने पति, सास-ससुर और देवरों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया।
शादी के बाद ससुराल में शुरू हुआ दर्द
रठौड़ा गांव निवासी तेजवीर, जो गाजियाबाद नगर निगम में कार्यरत हैं, ने अपनी बेटी मनीषा की शादी वर्ष 2023 में गाजियाबाद के सिद्धिपुर गांव निवासी युवक से धूमधाम से की थी। दहेज में बुलेट बाइक दी गई, लेकिन शादी के कुछ माह बाद ही ससुराल पक्ष की मांगें बढ़ गईं। तेजवीर ने बताया कि ससुराल वाले थार गाड़ी और लाखों रुपये की मांग करने लगे।
गर्भपात, भूख, मारपीट और तलाक का दबाव
परिजनों के अनुसार, मनीषा के पति ने उसे कई बार कमरे में बंद करके पीटा और भूखा रखा। सुसाइड नोट के अनुसार, दहेज की मांग पूरी न होने पर उसे गोलियां खिलाकर जबरन गर्भपात भी कराया गया। मनीषा ने लिखा कि पंचायत में पति ने सबके सामने जान से मारने की धमकी दी और तलाक मांगते हुए उसके मायकेवालों को अपमानित किया।
गांव की पंचायत में भी नहीं मिला इंसाफ
गांव में पंचायतें हुईं, दो बार समझौते की कोशिशें की गईं, लेकिन मनीषा का उत्पीड़न नहीं रुका। अंततः जुलाई 2024 में परिजन मनीषा को मायके ले आए। चार दिन पहले एक बार फिर पंचायत हुई जिसमें दोनों पक्षों में तलाक की सहमति बनी, लेकिन जब मनीषा से कागजों पर हस्ताक्षर करने को कहा गया, तो उसने इनकार कर दिया। इसके बाद से वह गुमसुम रहने लगी थी।
रात को निगला जहर, शरीर पर लिखा आखिरी बयान
मंगलवार की रात जब पूरा परिवार सो गया, तब मनीषा ने खेतों में इस्तेमाल होने वाला कीटनाशक पी लिया। बुधवार सुबह जब परिजन जागे, तो मनीषा का शव कमरे में पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और फोरेंसिक टीम के साथ जांच शुरू की।
सुसाइड नोट में उठाए गंभीर आरोप
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, मनीषा ने अपने हाथ-पैर और शरीर के अन्य हिस्सों पर सुसाइड नोट लिखा था। उसने पति, सास-ससुर और दो देवरों को सीधे तौर पर मौत का जिम्मेदार बताया और बताया कि वे रठौड़ा आकर उसके परिवार को खत्म करने की धमकी भी दे गए थे।
परिजनों की शिकायत पर दर्ज होगा केस
एसएचओ ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा। पुलिस का कहना है कि सुसाइड नोट और फॉरेंसिक जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
