UP News: उत्तर प्रदेश की चर्चित 69,000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में नियुक्ति का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों ने शुक्रवार को बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह के लखनऊ स्थित आवास का घेराव किया। प्रदेशभर से पहुंचे सैकड़ों महिला और पुरुष अभ्यर्थियों ने सरकार से अपनी मांगों को लेकर ज़ोरदार प्रदर्शन किया और “योगी बाबा न्याय करो” तथा “सुप्रीम कोर्ट में पैरवी करो” जैसे नारे लगाए।
सुप्रीम कोर्ट में लचर पैरवी पर उठाए सवाल
प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि सरकार की ओर से सुप्रीम कोर्ट में कमजोर पैरवी की जा रही है, जिसके चलते उन्हें वर्षों से नियुक्ति नहीं मिल पा रही है। उनका कहना है कि वे कई वर्षों से इस भर्ती प्रक्रिया में रोजगार के लिए संघर्ष कर रहे हैं और अब उनके धैर्य की सीमा समाप्त हो चुकी है।
अभ्यर्थियों ने सरकार से जल्द नियुक्ति प्रक्रिया पूरी करने की मांग की।
“पांच साल में 100 बार घेराव, फिर भी नहीं मिला समाधान”
प्रदर्शनकारियों ने बताया कि पिछले पांच वर्षों में वे 100 से अधिक बार मंत्री आवास का घेराव कर चुके हैं। हर बार उन्हें केवल आश्वासन देकर वापस भेज दिया जाता है।
उन्होंने कहा, “हम बेरोजगार हैं, फिर भी अलग-अलग जिलों से किराया और भाड़ा खर्च करके आते हैं। हर बार मायूस होकर लौटना पड़ता है। सरकार को हमारी पीड़ा समझनी चाहिए।”
पुलिस और अभ्यर्थियों में हुई नोकझोंक
प्रदर्शन की सूचना मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंचा और अभ्यर्थियों को जबरन हटाया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों और प्रदर्शनकारियों के बीच कहासुनी और धक्का-मुक्की भी हुई। पुलिस ने पुरुष अभ्यर्थियों को घसीटकर और महिला अभ्यर्थियों को उठाकर गाड़ियों में बैठाया, जिसके बाद सभी को ईको गार्डन स्थित धरना स्थल पर भेज दिया गया।
अभ्यर्थियों ने स्पष्ट किया कि जब तक उन्हें सरकार की ओर से ठोस और संतोषजनक आश्वासन नहीं मिलता, वे आंदोलन जारी रखेंगे। उन्होंने कहा कि वे रोजगार पाने के अपने अधिकार के लिए शांतिपूर्ण ढंग से संघर्ष करते रहेंगे।
Author: Shivam Verma
Description










