Translate Your Language :

Breaking News
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Mainpuri News: मैनपुरी में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़: एक घायल, दो गिरफ्तार, तीसरा फरार Bareilly News: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु पहुंचीं बरेली, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया भव्य स्वागत; सुरक्षा के पुख़्ता इंतज़ाम Kushinagar News: कुशीनगर में कृषि विभाग की सख्ती से उर्वरक व्यापारियों में नाराज़गी, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन Kanpur News: कानपुर में ‘सिंदूर कप’ क्रिकेट मैच में सेना-11 की जीत, पर मंच पर छाई नेता और अधिकारी की नोकझोंक Bhim Army Protest: चंद्रशेखर आज़ाद को रोके जाने पर भड़के कार्यकर्ता, करछना में घंटों तक मचा उत्पात Kaushambi News: महेवाघाट थाना क्षेत्र में धड़ल्ले से हो रहा अवैध बालू खनन, साइकिल और खच्चरों से ढोकर की जा रही बिक्री
Home » उत्तर प्रदेश » UP News: वंदे भारत ट्रेन में विंडो सीट को लेकर हंगामा, बीजेपी विधायक के गुर्गों पर यात्री से मारपीट का आरोप

UP News: वंदे भारत ट्रेन में विंडो सीट को लेकर हंगामा, बीजेपी विधायक के गुर्गों पर यात्री से मारपीट का आरोप

Uproar over window seat in Vande Bharat train
Facebook
X
WhatsApp

UP News: दिल्ली से भोपाल जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में एक सीट को लेकर शुरू हुआ मामूली विवाद एक बड़ी घटना में तब्दील हो गया। आरोप है कि झांसी के बबीना से बीजेपी विधायक राजीव सिंह पारीछा के समर्थकों ने एक आम यात्री को सिर्फ इसलिए पीट डाला क्योंकि उसने अपनी विंडो सीट किसी और को देने से इनकार कर दिया।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या है पूरा मामला?

यह घटना ट्रेन नंबर 20172 वंदे भारत एक्सप्रेस में सामने आई, जो दिल्ली से भोपाल की ओर जा रही थी। जानकारी के मुताबिक, बीजेपी विधायक राजीव सिंह पारीछा, उनकी पत्नी और बेटा ट्रेन में सवार थे। उनकी सीटें क्रमशः 8, 50 और 51 नंबर की थीं।

पीड़ित यात्री राज प्रकाश ने आरोप लगाया कि विधायक किसी और की खिड़की वाली सीट पर बैठना चाहते थे। जब उन्होंने सीट बदलने से इनकार किया, तो विधायक गुस्से में आ गए। पीड़ित के अनुसार, इसके बाद झांसी स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही विधायक के समर्थक कोच में चढ़े और मारपीट शुरू कर दी।

इस घटना के बाद कोच में मौजूद अन्य यात्री स्तब्ध रह गए। राज प्रकाश को खून से लथपथ हालत में देखा गया। घटना के बावजूद ट्रेन आगे के लिए रवाना हो गई। यात्रियों का आरोप है कि कोच में मारपीट के दौरान कोई सुरक्षाकर्मी भी मौके पर नहीं दिखा।

जीआरपी और रेलवे अधिकारी चुप

इस मामले में झांसी जीआरपी ने मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि, जीआरपी और रेलवे अधिकारी मीडिया के सामने कुछ भी कहने से बचते नजर आए। वहीं, ट्रेन में मौजूद कई यात्रियों ने पूरी घटना को लेकर नाराज़गी जताई और इसे ‘VIP गुंडागर्दी’ करार दिया।

विधायक राजीव सिंह पारीछा ने घटना पर अपनी सफाई में कहा कि पीड़ित यात्री आपत्तिजनक स्थिति में बैठा था, जिसे देखकर उन्होंने टोक दिया। उनका दावा है कि कोई मारपीट नहीं हुई और उल्टा यात्री ने ही गाली-गलौज की। विधायक की ओर से भी झांसी जीआरपी में शिकायत दर्ज करवाई गई है।

झांसी जीआरपी ने धारा 115 (2) और 352 के तहत मामला दर्ज किया है, जो कि सामान्य मारपीट और गलत व्यवहार से संबंधित धाराएं हैं।

विपक्ष ने सरकार को घेरा

इस घटना पर समाजवादी पार्टी ने कड़ा रुख अपनाते हुए ट्वीट के ज़रिए कहा, “भारतीय जनता पार्टी में अपराधियों की भरमार! झांसी में बबीना से बीजेपी विधायक राजीव सिंह पारीछा के समर्थकों द्वारा वंदे भारत ट्रेन में यात्री को पीटने की घटना बेहद शर्मनाक है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मौन क्यों हैं? आरोपियों पर सख्त कार्रवाई हो।”

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें