Uttarkashi Helicopter Crash: उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले से गुरुवार सुबह एक बेहद दर्दनाक खबर सामने आई है। चारधाम यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं को लेकर जा रहा एक प्राइवेट हेलीकॉप्टर गंगनानी क्षेत्र के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस भीषण हादसे में पांच श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतकों की शिनाख्त की प्रक्रिया जारी है।
हेलीकॉप्टर क्रैश की पुष्टि गढ़वाल कमिश्नर ने की
गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि यह हेलीकॉप्टर निजी कंपनी ‘एरो ट्रांस’ का था, जो चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं को ले जा रहा था। हादसा गुरुवार की सुबह उस समय हुआ जब हेलीकॉप्टर उत्तरकाशी के गंगनानी इलाके के पास उड़ान भर रहा था। हेलीकॉप्टर में कुल 7 लोग सवार थे।
जांच और बचाव कार्य में जुटा प्रशासन
हादसे की सूचना मिलते ही प्रशासन ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस, आर्मी और SDRF की टीमें मौके पर पहुंचीं और घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद अस्पताल भेजा गया। घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उन्हें एयरलिफ्ट कर देहरादून लाने की तैयारी चल रही है।
चारधाम यात्रा के दौरान हुआ हादसा
गौरतलब है कि 30 अप्रैल से उत्तराखंड में चारधाम यात्रा की शुरुआत हो चुकी है, जिसमें देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं। केदारनाथ, बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री जैसे दुर्गम स्थलों तक जल्दी पहुंचने के लिए बड़ी संख्या में लोग हेलीकॉप्टर सेवा का सहारा ले रहे हैं। ऐसे में इस हादसे ने यात्रा की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।
मुख्यमंत्री धामी ने जताया दुख, दिए जांच के आदेश
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस घटना पर गहरा शोक जताया है। उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि राहत और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। SDRF और जिला प्रशासन को निर्देश दिए गए हैं कि घायलों को हरसंभव चिकित्सकीय सहायता दी जाए। इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने हादसे की उच्चस्तरीय जांच के आदेश भी दिए हैं ताकि दुर्घटना के कारणों का पता लगाया जा सके।

Author: Shivam Verma
Description