Valentine Week की शुरुआत 7 फरवरी से होती है। खासतौर पर प्रेमी जोड़ो के लिए ये सप्ताह बड़ा ही खास होता है। आशिकों के लिए इस्स सप्ताह का हर दिन बहुत कीमती होता है इस वक़्त बहुत सारे लोग अपने प्यार का इज़हार भी करते है।
सबसे पहले आता है Rose day, इस दिन लोग अपने दोस्तों को या जिससे भी वो प्यार करते हैं उन्हे एक गुलाब का फूल देते है और ये दर्शाते है की सामने वाला व्यक्ति आपके जीवन में कितना जरूरी है। इसके बाद आता है Propose day, इस दिन हम अपने प्यार का इज़हार करते है। इसके बाद आता है Chocolate day, इस दिन अपने प्रेम में हम मिठास घोलने के लिए चॉक्लेट गिफ्ट करते है, फिर हम अपने प्रेम के साथ Teddy day भी मानते है।
अपने रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए हम Promise day के दिन हमेशा साथ रहने का एक दूसरे से वादा करते है, फिर आता है Hug day जिसे हम अपने प्रियजनों को गले लगाकर मानते है और फिर अंत में आता है Kiss day, इस दिन एक प्यारे से किस के साथ हम अपने रिश्ते को अपडेट करते है
ROSE DAY
जिसे पाया ना जा सके वो जनाब हो तुम,
मेरी जिंदगी का पहला ख्वाब हो तुम,
लोग चाहे कुछ भी कहें लेकिन,
मेरी जिंदगी का एक सुन्दर सा गुलाब हो तुम.
PROPOSE DAY
तुमसे मिलने को दिल करता है
कुछ कहने का दिल करता है।
प्रपोज डे पर कह डालते हैं दिल की बात
हर पल तेरे संग बिताने को दिल करता है।
CHOCOLATE DAY
हर रिश्ते में विश्वास रहे,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहे,
यही जिंदगी जीने का है अंदाज,
न खुद रहो, न दूसरों को रहने दो उदास।
TEDDY DAY
दिल करता है तुम्हें
अपनी बाहों में भर लूँ
तुझे टेडी बियर
हमेशा अपने पास रखलूँ
PROMISE DAY
जानते हैं हम
मोहब्बत आजमाई हो चुकी
आओ लग जाओ गले
बस अब लड़ाई हो चुकी।
KISS DAY
दिल अब बस तुझे ही चाहता है,
तेरी यादों में ये खो जाता है,
लग गयी है इस में इश्क की आग ऐसी
तेरे होंठो को चुमने को दिल चाहता है…
