वेलेंटाइन सप्ताह की शुरुआत 7 फरवरी से हो चुकी है। ये हफ्ता हमारे प्रेमी जोड़ो के लिए बड़ा ही खास होता है। साथ ही उन लोगो के लिए जो शादी शुदा हैं या फिर बहुत समय से किसी के साथ प्रेम में है। वहीं कई तो इसी सप्ताह से अपने प्रेम की शुरुआत करते है और प्रपोज़ डे या फिर वेलेंटाइन डे के दिन अपनी मोहब्बत का इजहार उस व्यक्ति से करते है जिससे वो प्रेम करते है। जहां प्रेमी जोड़े तो बड़ी खुशी के साथ वेलेंटाइन सप्ताह मानते हैं लेकिन वहीं जो लोग प्रेम में नहीं है और single हैं उनके लिए ये हफ्ता बड़ा ही बोरिंग और दुख भरा रहता है। आज हम आपके लिए कुछ ऐसे सुझाव लेकर के आए है जिनसे यदि आप सिंगल है तो भी वेलेंटाइन डे बहुत अच्छे से मना सकते है या फिर आपका कोई दोस्त सिंगल है तो उसको भी शेयर कर सकते हैं।
स्वयं से प्रेम करें
इस दिन खुद से प्रेम कीजिये। आप अपने इस शरीर और दिमाग से पूरे साल मेहनत लेते हैं तो इस दिन खुद से प्यार कीजिये और खुद की देखभाल कीजिये। इस दिन आप खुद पर इन्वेस्ट कर सकते हैं। खुद पर थोड़ा खर्च कीजिये। जो भी आपको पसंद आता हो वो आज के दिन कीजिये और इस दिन का आनंद उठाइए।
परिवार के साथ समय बिताए
हम आज कल अपने इस जीवन में इतना ज्यादा फंस चुके है कि अपने बड़े बुजुर्गों और माता-पिता को समय ही नहीं दे पाते। आज के दिन आप अपने माता पिता या फिर जो भी बड़े बुजुर्ग आपके घर में हो उनसे बात करे, साथ वक़्त बिताए उनके या फिर हो सके तो उन्हे कहीं घूमाने ले जायें। इससे आप अपना वेलेंटाइन डे अच्छा बना सकते हैं।
अपनी मनपसंद जगह जाए
काम के प्रेशर के कारण आज कल हम कहीं जल्दी घूमने नहीं जा पाते। ऐसे में आज का दिन सेलिब्रेट करने के लिए आप अपनी मनपसंद जगह घूमने जा सकते हैं और खुद कि कंपनी एंजॉय कर सकते हैं। आप चाहे तो अकेले ना जाकर यदि आपके कुछ दोस्त हो तो उनके साथ घूम सकते और एंजॉय कर सकते है वेलेंटाइन डे माना सकते वरना अगर ना हो तो आप अकेले भी ये दिन मना सकते हैं।
अपनी पसंद का काम करें
हम अक्सर दूसरों कि खुशी के कारण उनके हिसाब से काम करते है। सामने वाले को जो पसंद आए वैसा ही व्यवहार और बातचीत आदि करते हैं। वेलेंटाइन डे कि दिन आप सब कुछ भूल कर सिर्फ अपनी पसंद का काम कर सकते है। जो कुछ भी करके आपको खुशी मिलती है बस वही काम कीजिये।
इन सभी टिप्स को अपना कर आप अपना वेलेंटाइन डे मना सकते हैं बिना किसी पार्टनर के, यदि आप सिंगल है तो निराश होने कि नहीं बल्कि इन टिप्स को अपनाने कि आवयश्यकता है।
