Aaradhya Bachchan: बॉलीवुड के दिग्गज स्टार अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन ने दिल्ली हाइकोर्ट में याचिका दर्ज की है। इसके पीछे उनके माता-पिता ऐश्वर्या और अभिषेक भी काफी नाराजगी जाहिर की है। चलिये जानते हैं आखिर क्यों आराध्या बच्चन ने ऐसा कदम क्यों उठाया है?
क्यों खटखटाया हाइकोर्ट का दरवाजा
आराध्या बच्चन के हैल्थ और अन्य चीजों के बारे में सोश्ल मीडिया पर लगातार झूठी खबरें चलाई जा रहीं हैं। साल 2023 में इससे पहले भी परेशान होकर आराध्या ने इन झूठी खबरों और अफवाहों को रोकने के लिए न्यायालय की सहायता ली थी। जिसके बाद न्यायालय के आदेश से यूट्यूब और अन्य सोश्ल मीडिया प्लैटफ़ार्म से इस प्रकार की सभी मिसलीडिंग विडियो को हटवाया गया था। लेकिन ज्यादा व्यू और लाइक्स के चक्कर में ये क्रम रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
इसलिए बच्चन परिवार इस बार भी न्यायालय से उम्मीद लगाए बैठा है। इसलिए आराध्या बच्चन ने दिल्ली हाई कोर्ट की तरफ रुख किया है और मामले में नई अर्जी दाखिल कर दी है। जिस पर सुनवाई करते हुये कौर्ट की तरफ से गूगल समेत कई अन्य वैबसाइट और कंपनियों को नोटिस भेजी गई है। साथ ही इनसे जवाब भी मांगा गया है की ऐसी मिसलीडिंग सामग्री बार बार क्यों प्रसारित की जा रही है। इस बारे में आराध्या के वकील ने बताया है कि अब भी कई यूट्यूब अपलोडर अब भी गैरहाजिर हैं।
न्यायालय ने इस मामले कि सुनवाई के लिए अगली तारीख 17 मार्च तय की है, जिस पर मामले की अगली कार्यवाही को अंजाम दिया जाएगा। इस मामले को कोर्ट तक लेकर जाने के लिए बच्चन परिवार काफी मजबूर हो गया था, साथ ही ऐसी अफवाहों से उनके बीच काफी नाराजगी भी है।
हेल्थ को लेकर फैला रहे झूठी अफवाहें
बच्चन परिवार का कहना है कि बार-बार इस तरह की झूठी खबरें फैलने से मानसिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। पिछले साल भी इस मामले में कोर्ट ने सख्त रुख अपनाते हुए यूट्यूब को सभी फर्जी वीडियो हटाने का आदेश दिया था, लेकिन अब भी कुछ चैनल ऐसी अफवाहें फैलाने से बाज नहीं आ रहे हैं। हाल ही में कुछ यूट्यूब चैनलों ने यह झूठी खबर फैलाई कि आराध्या बच्चन गंभीर रूप से बीमार हैं। हालांकि, यह खबर पूरी तरह से गलत थी, लेकिन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई थी।
बच्चन परिवार की नाराजगी
इस तरह की अफवाहों से न केवल बच्चन परिवार नाराज है, बल्कि आराध्या की निजी जिंदगी पर भी इसका असर पड़ा है। साल 2023 में, बच्चन परिवार ने कोर्ट में याचिका दायर कर इस तरह की फर्जी खबरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की थी। कोर्ट ने यूट्यूब को निर्देश दिया था कि वह ऐसे चैनलों पर सख्त कार्रवाई करें, जो झूठी खबरें फैला रहे हैं। अब इस मामले की फिर से हाई कोर्ट में सुनवाई हो रही है। बता दें कि आराध्या की उम्र फिलहाल 13 साल है। उनका जन्म 2011 में हुआ था और उन्हें अक्सर अपनी मां ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ देखा जाता है।
काफी ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है
आराध्या बच्चन को लेकर सोशल मीडिया पर अक्सर अलग-अलग तरह की बातें होती रहती हैं। कभी उनके लुक्स तो कभी उनके हेयर स्टाइल को लेकर ट्रोलिंग की जाती है, लेकिन बच्चन परिवार इन नकारात्मक टिप्पणियों पर ज्यादा ध्यान नहीं देता। आराध्या मुंबई के प्रसिद्ध धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाई कर रही हैं। कुछ समय पहले उनके स्कूल में एक वार्षिक समारोह हुआ था, जिसमें आराध्या ने परफॉर्म किया था। उनकी परफॉर्मेंस की कुछ तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं, जिसके बाद भी उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा था।