Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » बलिया » Ballia Crime News: संदिग्ध कॉल के बाद युवक की धारदार हथियार से हत्या, पानी टंकी के पास मिली लाश

Ballia Crime News: संदिग्ध कॉल के बाद युवक की धारदार हथियार से हत्या, पानी टंकी के पास मिली लाश

Youth murdered with sharp weapon after suspicious call
Facebook
X
WhatsApp

रेवती (बलिया): रेवती थाना क्षेत्र के श्रीनगर गांव में सोमवार सुबह पानी टंकी के पास एक युवक की लाश मिली। स्थानीय लोगों ने जैसे ही इस शव को देखा, लोगों में यह खबर आग की तरह फैल गयी। और मौके पर ही इसकी सूचना पुलिस को भी दी गयी। मृतक की पहचान सरवन यादव के रूप में हुई है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

शुरुआती जांच में पता चला है कि किसी धारदार हथियार से वार कर उनकी बड़ी बेरहमी से हत्या की गई है। शव के पास से मृतक की मोटरसाइकिल बरामद हुई, जो झाड़ियों के समीप पड़ी थी। घटनास्थल पर खून के धब्बे और हाथा पाई के भी साक्ष्य मिले हैं।

हत्या से पहले संदिग्ध कॉल
मृतक के परिजनों ने बताया कि रविवार रात सरवन को किसी ने फोन कर पेट्रोल पंप पर बुलाया था। इसके बाद से उनका फोन बंद हो गया। रात को वह जब घर नहीं लौटा तो परिवार जनों ने कॉल करने की कोशिस की, लेकिन उसका फोन बंद जा रहा था। अगली सुबह जब पानी टंकी के पास उनका शव मिलने की बात पता चली तो पूरे परिवार में कोहराम मच गया।

पुलिस की जांच जारी
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फिलहाल हत्या के पीछे के कारणों का पता लगाया जा रहा है। पुलिस संदिग्ध कॉल और अन्य पहलुओं की गहराई से जांच कर रही है।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें