करोड़ो के मालिक लेकिन नहीं है खुद की कार, जानें कितनी सीपी राधाकृष्णन की संपत्ति
CP Radhakrishnan net worth: NDA ने उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना उम्मीदवार घोषित कर एक बड़ा राजनीतिक दांव खेला है। उनका राजनीतिक करियर जितना प्रभावशाली रहा है, उतनी ही दिलचस्प है उनकी निजी जिंदगी। पेशे से व्यवसायी और दो बार के लोकसभा सांसद, सीपी राधाकृष्णन करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं, लेकिन उनके पास खुद की कोई कार नहीं है। आइए, जानते हैं 2019 के चुनावी हलफनामे के अनुसार उनकी संपत्ति का पूरा हिसाब-किताब।
करोड़ों के मालिक, पर ‘नो कार’ का फंडा!
2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान दिए गए हलफनामे के अनुसार, सीपी राधाकृष्णन की कुल संपत्ति लगभग 67 करोड़ रुपये है। उनकी चल संपत्ति में 7.31 करोड़ रुपये से ज्यादा की नकदी, बैंक जमा, शेयर और आभूषण शामिल हैं। वहीं, उनकी अचल संपत्ति करीब 59 करोड़ रुपये की है, जिसमें कृषि भूमि, गैर-कृषि भूमि, व्यावसायिक इमारतें और एक आवासीय मकान शामिल है। दिलचस्प बात यह है कि इतनी संपत्ति के बावजूद उनके पास कोई कार नहीं है। राधाकृष्णन पर कुल 2.36 करोड़ रुपये का कर्ज भी है। यह आंकड़ा 2019 के हलफनामे पर आधारित है और उनकी वर्तमान संपत्ति की जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है।
संघ से लेकर राज्यपाल तक का सफर
सीपी राधाकृष्णन का जन्म 20 अक्टूबर 1957 को तमिलनाडु में हुआ था। उन्होंने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के स्वयंसेवक के रूप में की। इसके बाद वे भारतीय जनसंघ की राज्य कार्यकारी समिति के सदस्य बने और फिर 1996 में भाजपा तमिलनाडु के सचिव बने।1998 और 1999 में वे कोयंबटूर से लोकसभा सांसद चुने गए। उनके प्रभावशाली करियर में उन्हें झारखंड, महाराष्ट्र, पुडुचेरी और तेलंगाना जैसे राज्यों के राज्यपाल का पद भी मिला। 31 जुलाई 2024 को उन्हें महाराष्ट्र का राज्यपाल नियुक्त किया गया था। उनका लंबा अनुभव और पार्टी के प्रति निष्ठा ही उन्हें उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए का पसंदीदा उम्मीदवार बनाता है।
