Hariyana News: हरियाणा के फरीदाबाद में पुलिस ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद से जुड़े एक बड़े आतंकी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है। इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने 300 किलो आरडीएक्स, एके-47 राइफलें और 84 कारतूस बरामद किए हैं। बताया जा रहा है कि यह कार्रवाई जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ मिलकर की गई थी। सुरक्षा एजेंसियों ने इस पूरे अभियान को पूरी तरह गोपनीय तरीके से अंजाम दिया, ताकि किसी को भी इसकी भनक न लगे।
डॉक्टर के कमरे में छापा
पुलिस को सूचना मिली थी कि फरीदाबाद में किराए के एक कमरे में संदिग्ध सामग्री रखी गई है। इसके बाद रविवार को जम्मू-कश्मीर पुलिस ने फरीदाबाद पुलिस के साथ मिलकर उस कमरे पर छापा मारा। वहां से 14 बैग मिले जिनमें 300 किलो आरडीएक्स, एके-47 राइफलें, 84 कारतूस और कई प्रकार के केमिकल पदार्थ बरामद हुए।
यह कमरा एक डॉक्टर मुजाहिल शकील के नाम पर किराए पर लिया गया था, जो जम्मू-कश्मीर का रहने वाला बताया जा रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह कमरा आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की तैयारी के लिए इस्तेमाल किया जा रहा था।
डॉक्टर निकला आतंकी नेटवर्क का मास्टरमाइंड
गिरफ्तार आरोपी डॉ. मुजाहिल शकील को सहारनपुर (उत्तर प्रदेश) से पकड़ा गया था। जांच में खुलासा हुआ कि वह जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकी संगठन से जुड़ा हुआ है। पुलिस को शक है कि शकील ने देश के कई हिस्सों में आतंकी साजिश रचने की योजना तैयार की थी।
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया कि आरोपी फरीदाबाद में खुद नहीं रहता था, बल्कि उसने केवल सामग्री छिपाने के लिए कमरा किराए पर लिया था।
चार राज्यों तक फैला आतंकी नेटवर्क
इस मामले की कड़ियाँ जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और गुजरात से जुड़ी बताई जा रही हैं। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस नेटवर्क के तार कई राज्यों में फैले हुए हैं, इसलिए सभी संबंधित राज्यों की एजेंसियों के साथ मिलकर जांच की जा रही है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, यह ऑपरेशन देशभर में चल रहे आतंकवाद विरोधी अभियानों का हिस्सा है, और आने वाले दिनों में अधिक गिरफ्तारियां संभव हैं।
जैश-ए-मोहम्मद की बड़ी साजिश नाकाम
बरामद किए गए विस्फोटक और हथियार इस बात का संकेत देते हैं कि जैश-ए-मोहम्मद भारत में किसी बड़े हमले की योजना बना रहा था। इतनी बड़ी मात्रा में आरडीएक्स की बरामदगी से स्पष्ट है कि साजिश विनाशकारी स्तर की थी। पुलिस ने फिलहाल इस मामले में विशेष जांच टीम (SIT) गठित की है, जो हर पहलू से जांच कर रही है।
Author: Shivam Verma
Description











