Translate Your Language :

Home » दिल्ली » Sitharaman Budget Look: निर्मला सीतारमण की मधुबनी प्रिंट साड़ी का है रामायण काल से नाता, जानिए

Sitharaman Budget Look: निर्मला सीतारमण की मधुबनी प्रिंट साड़ी का है रामायण काल से नाता, जानिए

Sitharaman Budget Look
Facebook
X
WhatsApp

Sitharaman Budget Look: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को अपनी 8वां बजट पेश करेंगी। बजट को लेकर लोगों का इंतजार और उम्मीद जितनी होती है, उतनी ही हर साल सीतारमण (Sitharaman) के लुक्स पर भी लोगों का ध्यान होता है। वित्त मंत्री संसद में बजट पेश करने पहुंचती हैं तो उनकी साड़ी सबका ध्यान खींचती है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

खास बात ये होती है कि वित्त मंत्री हैंडलूम साड़ियों में नजर आती हैं। वह भारतीय हस्तशिल्प कला को प्रोत्साहित करती है। मोदी सरकार के अब तक के तीन कार्यकाल के आठवें बजट को पेश करने के लिए सीतारमण ने अलग अलग रंगों और हस्तशिल्प शैली की साड़ियों को अपनाया। उनका 2025 बजट लुक भी बेहद खास है। इस बार उनकी साड़ी धन और वैभव के प्रतीक के रूप में दिख रही है।

Sitharaman Budget Look

Sitharaman Budget Look: मधुबनी पेंटिंग की साड़ी

उन्होंने क्रीम रंग की हैंडलूम साड़ी पहनी है। गोल्डन बॉर्डर के साथ साड़ी के किनारे पर खूबसूरत प्रिंट बने हुए हैं। मछली प्रिंट की इस साड़ी में सादगी के साथ खूबसूरती भी बरकरार है। सीतारमण ने लाल गोल्डन बॉर्डर ब्लाउज के साथ ही मैचिंग क्रीम रंग की शाॅल को कैरी किया है। उनकी साड़ी मधुबनी कला से तैयार की गई है। निर्मला सीतारमण की साड़ी में मधुबनी पेंटिंग बनी हुई है। पूरे बॉडर पर मछलियां बनी है।

मधुबनी साड़ी बिहार के मिथिला क्षेत्र की पारंपरिक और हस्तनिर्मित साड़ी होती है। इस साड़ी में मधुबनी पेंटिंग की खूबसूरत कलाकारी की जाती है। मधुबनी चित्रकारी को मिथिला पेंटिंग्स के नाम से भी जाना जाता है। इस तरह की साड़ियों में प्राकृतिक रंगों के उपयोग से हाथ से चित्र और विशिष्ट डिजाइन बनाई जाती हैं।

ऐसी साड़ियों को बनाने के लिए रेशम और कपास का इस्तेमाल किया जाता है। इस तरह की साड़ियों में चमक होती है और सहजता से कैरी किया जा सकता है।

Sitharaman Budget Look

सीतारमण की साड़ी में क्या है खास

इसे पौराणिक कथा से जोड़कर देखा जा सकता है जिसके मुताबिक कहा जाता है कि माता लक्ष्मी ने मत्स्य अवतार लिया था और मछली को धन का प्रतीक माना जाता है। मछली प्रिंट की इन साड़ियों को घर पर रखना या तोहफे में देना शुभ-लाभ का प्रतीक है।

मधुबनी साड़ी की कीमत

मधुबनी प्रिंट हैंडलूम साड़ियां आपको लगभग 6-7 हजार से 40-45 हजार रुपये में मिल जाएंगी। प्रिंट, फैब्रिक और लेबल के आधार पर साड़ी के दाम कम या अधिक हो सकते हैं। हालांकि आप एक बनारसी साड़ी के ही दाम पर मधुबनी साड़ी भी खरीद सकते हैं।

ये भी पढेपालमपुर में लड़कियों के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण, प्रशासन का सराहनीय सहयोग

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें