Translate Your Language :

Home » ट्रेंडिंग » Hug Day 2025 Special: इन कोट्स और विसेज़ से हग डे को बनाए और ख़ास…

Hug Day 2025 Special: इन कोट्स और विसेज़ से हग डे को बनाए और ख़ास…

Facebook
X
WhatsApp

वेलेंटाइन का हर दिन अपने आप मे ख़ास होता है लेकिन हग डे कुछ ज्यादा ही विशेष होता है क्यूकी प्यार से दी गयी झप्पी का सुकून ही अलग होता है चाहे फिर वो आपके महबूब ने दी हो या आपके दोस्त ने या फिर आपके माता- पिता ने। झप्पी चाहे जो भी दे सुकून सामने वाले के स्पर्श भर से ही मिल जाता है। अगर आप भी इस हग डे पर अपने पार्टनर को ख़ास महसूस कराना चाहते है तो बस एक प्यार भरी झप्पी देकर अपने पार्टनर से मन की बात कह दीजिये।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

हग डे कब है?

वेलेंटाइन डे का ये पूरा हफ्ता प्यार से भरा होता है लेकिन इस प्यार भरे हफ्ते के बीच मे हग डे भी आता है। हर साल हग डे 12 फरवरी 2025 को मनाया जाता है और इस दिन सभी प्यार करने वाले एक दूसरे को प्यार भरी झप्पी देकर सुकून महसूस करवाते है। अपने पार्टनर को गले लगाना शिर्फ एक शारीरिक कृत्य का हिस्सा नहीं है बल्कि गले लगने से एक दूसरे के इमोसंस सामने आते है और प्यार मे गहराई और बढ़ जाती है।

अपने प्यार को और गहरा करने के लिए और अपनी फीलिंग्सको बयां करने के लिए कोट्स का प्रयोग किया जा सकता है। इस खूबसूरत कोट्स और मेसेज से इज़हारे मोहब्बत करके अपने पार्टनर को एक प्यार भरी झप्पी दे और अपना दिन बनाए ख़ास। आइये जानते है की कौनसे कोट्स और विशेस भेजकर आप अपने पार्टनर को खुश कर सकते है और उनसे अपनी मोहब्बत का इज़हार करके अपना दिन ख़ास बना सकते है।

Hug Day 2025 Quotes:

रोमियो ने जैसे जूलिएट को,
लैला ने जैसे मजनू को,
हीर ने जैसे रांझा को,
लगाया था गले प्रिय,
तुम भी मुझे बस उसी तरह गले से लगा लो प्रिय।
happy hug day love!

जी चाहे आज तोड़ दूं दुनिया की सारी रस्मे,
तेरा साथ चाहता हूं,
तेरा हाथ चाहता हूं,
बांहों में तेरी रहना,
मैं दिन रात चाहता हूं।
happy hug day life!
कोई कहे इसे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार,
मौका खूबसूरत है,
आ गले लग जा मेरे यार।
happy hug day life!
लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो
शायद फिर इस जनम मुलाकात हो ना हो।
happy hug day dear!
बांहों मे चले आओ सनम,
हमसे सनम क्या पर्दा,
यह आज का नहीं मिलन,
यह संग है उम्र भर का।
happy hug day love!
अपनी बांहों में मुझे बिखर जाने दो,
सांसों से अपनी मुझे महक जाने दो,
दिल बेचैन है कब से इस प्यार के लिए,
आज तो अपने सीने में मुझे उतर जाने दो।
happy hug day life!
लग जा गले के फिर ये हसीन रात हो न हो,
शायद फिर इस जनम में मुलाकात हो न हो।
happy hug day love!
मेरे जीवन में आपके पास होना सबसे अच्छा उपहार है,
जो ईश्वर ने मुझे दिया है,
और मैं जीवन भर के लिए अपना,
एकमात्र खजाना अपनी बाहों में सुरक्षित रखूंगा।
happy hug day life!
तुझे देखा तो ये जाना सनम,
प्यार होता है दीवाना सनम,
अब यहां से कहां जाए हम,
तेरी बाँहों में मर जाए हम।
happy hug day dear!
दिल की एक ही ख्वाहिश है,
धड़कनों की एक ही इच्छा है,
कि तुम मुझे अपनी बाहों में पनाह दे दो,
और मैं बस खो जाऊं।
happy hug day hubby!
एक ही तमन्ना एक ही आरजू,
बांहों की पनाह में तेरे,
सारी जिंदगी गुजर जाए।
happy hug day love!
एक ही तमन्ना,
एक ही आरजू,
बांहों की पनाह में तेरे,
सारी जिंदगी गुजर जाए।
happy hug day life!
तेरी मोहब्बत की तलब थी
तो हाथ फैला दिये हमने
वरना हम तो अपनी जिंदगी के लिए भी
दुआ नहीं मांगते।
happy hug day hubby!
कोई कहे इसे जादू की झप्पी,
कोई कहे इसे प्यार,
मौका है खूबसूरत,
आ गले लग जा यार।
happy hug day dear!
वो प्यारी सी हंसी वो उसका खिलखिलाना,
बड़ी मासूमियत से यूं नज़रें मिलाना,
जो देखूं मैं उसको, तो उसका शरमाना,
मेरे दिल में हज़ारों उमंगें जगाना
happy hug day love!
बाहों के दरमियां,
अब दूरी न रहे
सीने से लगा लो,
कोई चाहत अधूरी न रहे
happy hug day life!
एक बार तो मुझे से सीने लगा ले,
अपने दिल के भी सारे अरमान सजा ले,
कब से है तड़प तुझे अपना बनाने की,
आज तो मौका है मुझे अपने पास बुला ले
happy hug day hubby!
बातों-बातों में दिल ले जाते हो
देखते हो इस तरह जान ले जाते हो
अदाओं से अपनी इस दिल को धड़काते हो
लेकर बांहों में सारा जहां भुलाते हो
happy hug day dear!
देख के तेरा हसीं चेहरा
ख़ुशी से फूल जाती हूं
आके बाहों में तुम्हारी
सारा दर्द भूल जाती हूं
happy hug day love!
पागल उसने कर दिया, एक बार देखकर,
मै कुछ भी ना कर सका लगातार देखकर,
उसने कहा दिल मे मुझे रख लो,
मैंने कहा दिल ही तुम रख लो

happy hug day life!
सिर्फ एक बार गले लगाकर,
मेरे दिल की धड़कन सुन,
फिर लौटने का इरादा हम तुम पर छोड़ देंगे

happy hug day hubby!

तू मेरी गर्लफ्रेंड नहीं जान है ,
आ लगजा गले से ये सारा तेरा जहाँ है
happy hug day love!

तू बॉयफ्रेंड नहीं मेरी बाजु है ,
सीने से लग मेरे ये मेरी आरजू है
Happy Hug Day love!

इन कोट्स के जरिये अपने महबूब को दे एक प्यार भरी झप्पी और बयां करे उससे अपने दिल की बात। प्यार के इज़हार का वैसे तो कोई दिन नहीं होता लेकिन जब कभी मौके मिले अपने प्यार का इंजाहर करने मे देरी नहीं करनी चाहिए तो अब इन कोट्स को यूस करिए और बयां करिए उससे अपनी दिन की बात।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें