Translate Your Language :

Home » उत्तर प्रदेश » लखनऊ » UP News: लखनऊ के मैरिज लॉन में शादी समारोह के बीच घुसा तेंदुआ, थर थर कांपे लोग

UP News: लखनऊ के मैरिज लॉन में शादी समारोह के बीच घुसा तेंदुआ, थर थर कांपे लोग

Facebook
X
WhatsApp

Lucknow News: प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बुद्धेश्वर के मैरिज लॉन में बीती रात तेंदुए का आतंक देखने को मिला। तेंदुए के आस पास मौजूद होने की खबर सुनकर वहां उपस्थित लोगों में अफरा तफरी मच गयी। वहीं रात करीब साढे तीन बजे वन विभाग की टीम द्वारा पकड़े जाने पर लोगों की सास में सास आयी।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

लखनऊ के पारा के बुद्धेश्वर के एमएम मैरिज लॉन में एक विवाह समारोह के बीच तब अफरा तफरी मच गयी जब लॉन में तेन्दुआ घुस आया। वहीं वन विभाग की टीम ने जब तक तेंदुए को पकड़ नहीं लिया तब तक लोगों में दहशत बनी रही। रात करीब साढ़े तीन बजे वन विभाग की टीम द्वारा तेंदुए का रेस्क्यू किया गया। वहीं इस बीच तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा कड़ी मशक्कत की गयी। इतना ही नहीं तेंदुए ने वन विभाग की टीम पर हमला बोल दिया। जिसके बाद वन विभाग के लोग जख्मी हो गए।

दरअसल, बुद्धेश्वर के एमएम लॉन में बुधवार को अक्षय कुमार और ज्योति का विवाह समारोह चल रहा था। सब कुछ सही से चल रहा था। सभी खुश थे पर ये ख़ुशी दहशत में तब बदल गयी जब दीपक नाम के एक व्यक्ति ने मैरिज लॉन के भवन की दूसरी मंज़िल की छत पर तेंदुए को देखा। एकदम से तेंदुए को देख कर दीपक घबरा गया और नीच कूद गया जिससे उसको भी काफी चोटे आयीं.

वहीं तेंदुए की खबर सुनते ही लोगों में दहशत फ़ैल गई। महिलाओं और बच्चों को कमरे में बंद कर दिया गया। इसके बाद मौके पर वन विभाग सूचित किया गया। सूचना पाते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची। वहीं वन विभाग की टीम में मलिहाबाद रेंज में तैनात दरोगा मुकद्दर अली भी शामिल थे। जब वे दूसरी मंजिल पर पहुंचे तभी तेंदुए ने उन पर हमला बोल दिया।

इसके बाद वन विभाग के कर्मी लड़खड़ाकर नीचे गिर गए। जिससे उन्हें काफी चोटें आईं। वहीं इसके बाद वहां मौजूद दूसरे कर्मियों ने गोली चला दी जिसके बाद तेंदुआ डरकर छिप गया। डीएफओ लखनऊ सीतांशु पांडेय ने बताया कि लॉन में तेंदुआ ही है। वहीं उसे पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम वहां पहुंच गई है। इस तेंदुए को पकड़ने के लिए रेस्क्यू अभियान चलाया गया। जिसके बाद रात के साढ़े तीन बजे तेंदुए पकड़ा जा सका। इस पर दूल्हे ने भी वन विभाग की टीम का धन्यवाद किया।

Shivani Verma
Author: Shivani Verma

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें