Hapur News: हापुड़ जिले के थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मजदूर की करंट लगने से मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान 30 वर्षीय गुलसेर पुत्र ओसाफ अली के रूप में हुई है, जो थाना हाफिजपुर क्षेत्र के गांव घुंघराला का रहने वाला था।
यह दर्दनाक हादसा बागड़पुर रोड पर स्थित एक मकान में हुआ, जहां गुलसेर अपने साथियों के साथ मजदूरी का काम कर रहा था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, गुलसेर मकान के निर्माण कार्य के दौरान लोहे के सरिये को सीधा कर रहा था। इसी दौरान वह सरिया पास से गुजर रही हाई वोल्टेज बिजली लाइन से छू गया और गुलसेर को तेज करंट लग गया। करंट इतना तेज था कि गुलसेर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
साथियों की कोशिशें भी न बचा सकीं जान
घटना के समय मौजूद अन्य मजदूरों ने गुलसेर को बचाने की भरपूर कोशिश की। उन्होंने लकड़ी के डंडों से उसे सरिये से अलग करने का प्रयास किया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। गुलसेर की मौत ने मौके पर मौजूद सभी लोगों को झकझोर कर रख दिया। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण और गुलसेर के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। रो-रोकर परिजनों का बुरा हाल है।
ठेकेदार और मकान मालिक की लापरवाही आई सामने
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना बाबूगढ़ प्रभारी विजय गुप्ता ने बताया कि अभी तक मृतक के परिजनों की ओर से थाने में कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
थाना प्रभारी ने यह भी बताया कि मौके पर मौजूद अन्य मजदूरों के बयान लिए गए हैं, जिनमें यह साफ हुआ कि मकान मालिक और ठेकेदार ने बिजली सप्लाई बंद कराने की कोई व्यवस्था नहीं की थी। बिजली लाइन की सक्रियता की वजह से ही यह हादसा हुआ। पुलिस इस मामले की पूरी जांच कर रही है।

Author: Shivam Verma
Description