Raebareli News: जिले के बछरावां थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक दर्दनाक घटना सामने आई, जिसने पूरे गांव में हलचल मचा दी। ग्राम सभा कुरी में लगभग रात 1 बजे बोलेरो सवार अज्ञात चोरों ने एक गरीब किसान रामनरेश पासी की जीवन-यापन का साधन कही जाने वाली छह बकरियों को चुरा लिया।
रामनरेश पासी और उनकी पत्नी बेहद साधारण जीवन जीते हैं। उनके पास कोई ज़मीन नहीं, कोई पक्की नौकरी नहीं — सिर्फ कुछ बकरियां थीं, जिनके जरिए वे अपने बच्चों का पेट भरते थे और जिंदगी की गाड़ी किसी तरह खींच रहे थे। रामनरेश की पत्नी खुद बकरियों की देखभाल करती थीं और वही उनका एकमात्र सहारा था। अब जब ये बकरियां भी चली गईं, तो जैसे पूरे परिवार से उसकी जीविका छिन गई हो।
घटना की रात क्या हुआ?
ग्रामीणों के मुताबिक, चोर बोलेरो गाड़ी में आए और सीधे रामनरेश के घर के बाहर रुके। अंधेरे का फायदा उठाकर उन्होंने बकरियों की रस्सी काटी और एक-एक कर सभी छह बकरियों को गाड़ी में लाद लिया। इससे पहले कि कोई कुछ समझ पाता, वे फरार हो चुके थे। रात में हुई यह वारदात इतनी चुपचाप हुई कि किसी को भनक तक नहीं लगी। इस दौरान किसी ने चोरों का चेहरा भी नहीं देखा, जिससे पुलिस के लिए जांच और भी कठिन हो गई है। रामनरेश की पत्नी की आंखों से आंसू थम नहीं रहे हैं। उन्होंने बताया, “इन बकरियों से ही चूल्हा जलता था, बच्चों की फीस निकलती थी, अब समझ नहीं आता क्या करें।”
घटना की सूचना मिलते ही बछरावां पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि आस-पास के इलाकों में गाड़ी और चोरों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। हालांकि गांववालों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटनाएं गरीबों को तोड़ देती हैं। वे मांग कर रहे हैं कि पुलिस तेजी से कार्रवाई करे और पीड़ित परिवार के साथ न्याय करे।

Author: Shivam Verma
Description