Lucknow News: राजधानी लखनऊ के महानगर थाना क्षेत्र में एक बार फिर चोरों ने पुलिस की गश्त व्यवस्था की पोल खोल दी है। कपूरथला पेट्रोल टंकी के पीछे स्थित कल्याण मंडप में चल रहे एक शादी समारोह के दौरान अज्ञात चोरों ने बाहर खड़ी आठ मोटरसाइकिलों की बैटरियां पार कर दीं। जब अंदर लोग नाच-गाने और भोज में मग्न थे, तब बाहर चोर पूरी तैयारी के साथ अपनी हरकत को अंजाम देकर फरार हो गए।
बाहर खड़ीं बाइकों को बनाया निशाना
जानकारी के अनुसार, बुधवार की रात कल्याण मंडप में एक शादी समारोह आयोजित किया गया था। समारोह में सैकड़ों की संख्या में मेहमान शामिल थे और माहौल पूरी तरह से उत्सव में डूबा हुआ था। इसी बीच रात के करीब 11 बजे एक मेहमान जब थोड़ी देर के लिए बाहर आया, तो उसकी नजर अपनी बाइक पर पड़ी, जिसका फाइबर कवर टूटा हुआ था और बैटरी गायब थी। शक के आधार पर जब उसने अन्य गाड़ियों को देखा, तो पता चला कि पार्किंग में खड़ी कम से कम आठ बाइकों की बैटरियां चोरी हो चुकी थीं।
सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची
घटना की सूचना मिलते ही महानगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। हालांकि, तब तक अधिकांश लोग शादी समारोह से निकल चुके थे और मौके पर केवल एक व्यक्ति अपनी बाइक के साथ मौजूद मिला। पुलिस ने तुरंत घटनास्थल और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी है।
इंस्पेक्टर महानगर ने बताया कि फुटेज के जरिए आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि कल्याण मंडप प्रबंधन की ओर से भी लापरवाही बरती गई है। समारोह के लिए लाखों रुपए लिए जाते हैं लेकिन पार्किंग और बाहर की सुरक्षा के लिए कोई भी गार्ड तैनात नहीं किया गया था।

Author: Shivam Verma
Description