Raebareli News: जिले के लालगंज थाना क्षेत्र में देर रात उस वक्त हड़कंप मच गया जब पुलिस और बदमाशों के बीच फिल्मी अंदाज में मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में दो कुख्यात बदमाशों के पैरों में गोली लगी, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से अवैध हथियार और नकदी बरामद हुई है।
भैंस चोरों से मिली थी अहम सूचना
दरअसल, गुरबक्शगंज थाने की पुलिस ने सोमवार दिन में कुछ भैंस चोरों को हिरासत में लिया था। पूछताछ के दौरान इन चोरों ने बताया कि उनके कुछ साथी फतेहपुर की ओर भागने की फिराक में हैं, और लालगंज से होकर जाने वाले हैं। इस इनपुट के बाद पुलिस ने पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी।
मेरुई तिराहे पर हुई मुठभेड़
इंस्पेक्टर प्रमोद कुमार और एसओजी इंचार्ज विजेंद्र शर्मा ने अपनी टीम के साथ रात में चेकिंग अभियान शुरू किया। रात करीब 11 बजे मेरुई तिराहे के पास एक संदिग्ध वैगनआर कार दिखाई दी। पुलिस ने कार को रुकने का इशारा किया, लेकिन कार चालक गाड़ी को कच्ची सड़क की ओर मोड़कर भागने लगा।
कुछ दूरी पर गाड़ी एक गड्ढे में फंस गई। कार रुकते ही उसमें से दो युवक उतरकर पुलिस पर फायरिंग करने लगे। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिसमें दोनों बदमाश – खलील और चाँद – के पैरों में गोली लगी।
मौके से बरामद हुए अवैध असलहे और नकदी
गोली लगने के बाद घायल बदमाशों को पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान इनके पास से अवैध असलहे, कारतूस और नकदी बरामद हुई। पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाश फतेहपुर जनपद के रहने वाले हैं और रायबरेली में गिरोह बनाकर भैंस चोरी की वारदातों को अंजाम देते रहे हैं।
दोनों घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने केस दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस अब इनके गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश में दबिश दे रही है।

Author: Shivam Verma
Description