Sonbhadra News: सोनभद्र जिले के सबसे व्यस्ततम चौराहों में शामिल स्वर्णजयंती चौक (बढ़ौली चौराहा) पर एक युवक की दिनदहाड़े बेरहमी से पिटाई और उसके हाथ-पैर बांधकर पिकअप वाहन में जबरन ले जाने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। अब इस घटना से जुड़ा एक नया वीडियो सामने आया है, जो 56 सेकंड का है। वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि युवक को सड़क पर बुरी तरह पीटा जा रहा है और फिर उसे एक पिकअप में डालकर ले जाया जा रहा है।
इस घटना को लेकर एसपी अशोक कुमार मीणा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए राबर्ट्सगंज पुलिस को वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही क्षेत्राधिकारी नगर को पूरी घटना की जांच कर विस्तृत रिपोर्ट देने को कहा गया है।
पहले भी वायरल हुआ था वीडियो, मचा था हड़कंप
बुधवार की रात जब इस घटना का पहला वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया, तो शहर में हड़कंप मच गया। वीडियो में दिखाई दे रहा था कि कैसे सरेआम एक युवक को बेरहमी से पीटा जा रहा है, फिर हाथ-पैर बांधकर जबरन पिकअप में बैठा दिया गया। इस दौरान पुलिसकर्मियों की मौजूदगी भी देखी गई, लेकिन किसी ने कोई हस्तक्षेप नहीं किया।
चौराहे पर पुलिस की नियमित तैनाती और ट्रैफिक जवानों की उपस्थिति के बावजूद इस तरह की घटना ने लोगों को चौंका दिया है। लोगों में यह चर्चा भी जोरों पर है कि अगर पुलिस के सामने इस तरह की वारदात हो रही है, तो आम नागरिकों की सुरक्षा की गारंटी कैसे दी जा सकती है?
युवक को लेकर उठे कई सवाल
जिस युवक की पिटाई हुई, उसे लेकर भी अलग-अलग बातें सामने आ रही हैं। स्थानीय लोगों के मुताबिक, वह युवक अक्सर आसपास की दुकानों और लोगों का सामान चुराने की कोशिश करता रहा है। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि वह नशे की लत का शिकार है और कुछ दिन पहले चौक से एक साइकिल उठाकर ले गया था।
हालांकि अभी तक यह पुष्टि नहीं हो सकी है कि युवक की पहचान क्या है और उसे पीटने वाले लोग कौन थे। समाचार लिखे जाने तक न तो युवक की पहचान स्पष्ट हो सकी थी, और न ही आरोपियों की।
थाना रॉबर्ट्सगंज क्षेत्रान्तर्गत बढ़ौली चौराहे के पास मोबाइल चोरी के आरोप में युवक का हाथ पैर बाँधकर चौराहे पर घसीटे जाने के संबंध में क्षेत्राधिकारी नगर डॉ0 चारू द्विवेदी की बाइट-@Uppolice @dgpup @adgzonevaranasi @digmirzapur pic.twitter.com/772ortEJBr
— Sonbhadra Police (@sonbhadrapolice) June 12, 2025
पुलिस की भूमिका पर सवाल
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की निष्क्रियता पर भी सवाल उठ रहे हैं। सदर कोतवाली से महज कुछ कदमों की दूरी पर, इतनी भीड़-भाड़ वाले इलाके में, दिनदहाड़े हुई यह वारदात पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगा रही है।
स्थानीय लोग यह भी कह रहे हैं कि जब यह सब हो रहा था, तब पुलिस मूकदर्शक बनी रही। यह वही जगह है जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष के बड़े नेता अक्सर लंबा समय बिताते हैं और पुलिस अधिकारी भी नियमित रूप से यहां मौजूद रहते हैं। फिर भी युवक की हरकतों और उसके साथ हुई इस मारपीट पर अब तक कोई ठोस कार्रवाई न होना लोगों के लिए चिंता और चर्चा का विषय बना हुआ है।

Author: Shivam Verma
Description