Lucknow News: उत्तर प्रदेश पुलिस को एक बार फिर अपने ही वर्दीधारी की हरकत से शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा है। राजधानी लखनऊ के गोमतीनगर इलाके में स्थित हुसड़िया पुल के नीचे एक अजीबोगरीब नज़ारा देखने को मिला, जब एक दरोगा जी दिनदहाड़े शराब के नशे में चूर होकर मटके की दुकान के पास प्लास्टिक की कैरेट पर बैठे हुए नजर आए।
यह घटना उस वक्त चर्चा में आई जब किसी राहगीर ने इस पूरे वाकये का वीडियो बना लिया और उसे सोशल मीडिया पर डाल दिया। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और लोगों ने यूपी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठाने शुरू कर दिए। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस वर्दी में मौजूद एक दारोगा शराब के नशे में इस कदर डूबे हैं कि उठकर खड़े भी नहीं हो पा रहे।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई पूरी बात
घटनास्थल पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दारोगा इतने नशे में थे कि उनसे खड़ा भी नहीं हुआ जा रहा था। जब लोगों ने उन्हें वहां से जाने के लिए कहा, तो वह गाली-गलौच पर उतर आए। स्थानीय लोगों के अनुसार, यह दृश्य दिन के उजाले में देखने को मिला, जिससे राहगीर भी असहज हो उठे।
सोशल मीडिया पर उठी सस्पेंशन की मांग
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं भी सामने आने लगीं। कई यूजर्स ने इस पुलिसकर्मी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड करने की मांग की है। कुछ ने इसे यूपी पुलिस की लापरवाह छवि से जोड़ा और कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसे अधिकारियों से आमजन की सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है।
पुलिस विभाग ने लिया संज्ञान, जांच के आदेश
इस पूरे मामले पर लखनऊ पुलिस ने संज्ञान लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। विभाग की ओर से बताया गया है कि वीडियो की सत्यता की जांच की जा रही है और मामले की पड़ताल एसीपी ट्रैफिक ईस्ट को सौंपी गई है। अधिकारी ने स्पष्ट किया कि जांच पूरी होने के बाद आवश्यक विभागीय कार्रवाई की जाएगी।

Author: Shivam Verma
Description