Aligarh News: ईरान और इजरायल के बीच जारी तनाव के बीच अलीगढ़ की जानी-मानी आर्टिस्ट डॉ. लक्ष्मी गौतम ने एक खास पेंटिंग तैयार की है, जो न केवल युद्ध की विभीषिका को दर्शाती है, बल्कि उसमें अमन-शांति और इंसानियत की भी जोरदार अपील की गई है। अपनी इस पेंटिंग के जरिए उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंधु’ की प्रशंसा करते हुए उसे सराहनीय कदम बताया है।
डॉ. लक्ष्मी गौतम ने इस पेंटिंग के माध्यम से दोनों देशों के बीच शांति स्थापित करने का संदेश देने की कोशिश की है। पेंटिंग में कबूतर का चित्रण किया गया है, जो शांति का प्रतीक माना जाता है। साथ ही इसमें यह दिखाया गया है कि युद्ध के कारण कैसे निर्दोष लोगों की जान जा रही है और समाज के साथ-साथ पर्यावरण को भी भारी नुकसान हो रहा है।
मासूमों की मौत का दर्द झलकाया
पेंटिंग में साफ तौर पर यह झलकता है कि कलाकार ने युद्ध में मारे जा रहे निर्दोष लोगों के दर्द को बहुत ही भावुक तरीके से उकेरा है। डॉ. गौतम ने बताया, “मैं एक आर्टिस्ट हूं और समाज में जो भी बड़े मुद्दे उठते हैं, उन पर अपनी कला के जरिए लोगों को संदेश देने का प्रयास करती हूं। ईरान और इजरायल के बीच जो युद्ध हो रहा है, वह बिल्कुल नहीं होना चाहिए। इसमें मासूम लोगों की जान जा रही है, जो बहुत ही दुखद है।”
उन्होंने यह भी कहा कि इतिहास गवाह है कि हर युद्ध में सबसे ज्यादा नुकसान आम लोगों का ही होता है। इससे किसी को भी वास्तविक लाभ नहीं होता। सिर्फ जीवन का नाश होता है और पर्यावरण पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है।
‘ऑपरेशन सिंधु’ के लिए जताया आभार
डॉ. गौतम ने अपनी पेंटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किए गए ‘ऑपरेशन सिंधु’ का विशेष रूप से उल्लेख किया है। उन्होंने बताया, “मोदी जी ने जिस तरह से ईरान और इजरायल में फंसे भारतीय नागरिकों को सुरक्षित भारत लाने का काम किया है, वह बेहद सराहनीय है। यह हमारे देश की मानवीय सोच और संस्कृति को दर्शाता है।”
वसुधैव कुटुंबकम का दिया संदेश
पेंटिंग में एक संदेश भी नज़र आता है — वसुधैव कुटुंबकम, जिसका अर्थ है कि पूरी दुनिया एक परिवार है। डॉ. गौतम ने कहा कि अगर हम सब इस भावना से काम करें और एक-दूसरे की मदद करें, तो कभी युद्ध जैसी स्थितियां पैदा नहीं होंगी। उनका मानना है कि किसी भी समस्या का समाधान बातचीत से संभव है और इसके लिए दोनों देशों को आपस में बैठकर रास्ता निकालना चाहिए।
कलाकृति के जरिए शांति की अपील
पेंटिंग में दिखाई गई भावनाएं न केवल युद्ध की पीड़ा को उजागर करती हैं, बल्कि दोनों देशों से यह भी आग्रह करती हैं कि वे अपने मतभेदों को बातचीत से हल करें। डॉ. गौतम ने अंत में कहा, “मेरी पेंटिंग के जरिए यही संदेश है कि युद्ध किसी समस्या का हल नहीं होता, बातचीत और समझदारी से ही समाधान निकलता है।”

Author: Shivam Verma
Description