Kannauj News: जिले के गुरसहायगंज कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार शाम दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। पडुआपुर गांव के पास मिट्टी खनन में लगे एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया। गुस्साए ग्रामीणों ने डंपर में तोड़फोड़ की और आग लगाने की कोशिश भी की। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और भीड़ को समझाकर शांत कराया।
हादसे में जान गंवाने वाले युवकों की पहचान 20 वर्षीय प्रभाकांत वर्मा पुत्र उमाकांत, निवासी गुगरापुर और 21 वर्षीय अजय वर्मा पुत्र बिन्दर वर्मा, निवासी हंस पुरवा के रूप में हुई है। परिजनों के मुताबिक, दोनों युवक शाम को जलालाबाद चाऊमीन लेने जा रहे थे, तभी रास्ते में पडुआपुर गांव के पास हादसा हो गया।
डंपर चालक मौके से फरार
हादसे के तुरंत बाद डंपर चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। तभी खनन कार्य में लगा दूसरा डंपर घटनास्थल पर पहुंच गया, जिसे देखकर भीड़ ने पथराव शुरू कर दिया और उसमें आग लगाने की कोशिश की। हालांकि, मौके पर मौजूद गुरसहायगंज कोतवाली प्रभारी आलोक दुबे ने ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब जाकर भीड़ शांत हुई।
ग्रामीणों का आरोप: अवैध खनन बना हादसों की वजह
घटना के बाद ग्रामीणों ने इलाके में हो रहे अवैध मिट्टी खनन पर सवाल उठाए। उनका आरोप है कि क्षेत्र में लंबे समय से खनन विभाग और पुलिस की मिलीभगत से अवैध खनन हो रहा है। ग्रामीणों के मुताबिक, माफिया 40 डंपरों की परमिशन लेकर 400 डंपरों से मिट्टी निकालते हैं और रात-रात भर डंपर चलते रहते हैं।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि करीब 20 दिन पहले भी इसी इलाके में मिट्टी खनन में लगे डंपर ने एक युवक को कुचल दिया था, लेकिन उस मामले को दबा दिया गया और खनन का कार्य फिर शुरू हो गया।
मुख्यमंत्री ने जताई संवेदना, लिया घटना का संज्ञान
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कन्नौज जिले में हुए इस सड़क हादसे का संज्ञान लिया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है और अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
पुलिस ने शुरू की जांच, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे
घटना के बाद पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं, डंपर चालक की तलाश की जा रही है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और खनन से जुड़े दस्तावेजों की भी जांच की जाएगी।

Author: Shivam Verma
Description