Translate Your Language :

Breaking News
Siddharthnagar News: खेसरहा पुलिस ने अपहरण व पॉक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार Bareilly News: ‘पागल पंडित’ किसने कहा? इस्तीफे के बाद अलंकार अग्निहोत्री का खुला सवाल, बरेली DM से जवाब की मांग UP News: लखनऊ की 50 मिनट की मीटिंग में क्या तय हुआ? अमित शाह–योगी की बातचीत के पीछे छिपा 2027 चुनाव के दांव पेंच Lucknow News: इंडिया 24×7 लाइव टीवी न्यूज़ चैनल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस Chandauli News: चंदौली बार एसोसिएशन शपथ ग्रहण समारोह- रामचंद्र यादव बने अध्यक्ष, बार–बेंच के सामंजस्य पर दिया जोर Aligarh News: सोशल मीडिया की दोस्ती से इश्क तक, अलीगढ़ में 2025 में 993 लड़कियों ने छोड़ा घर, गांवों में मामले दोगुने
Siddharthnagar News: खेसरहा पुलिस ने अपहरण व पॉक्सो एक्ट के वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार Bareilly News: ‘पागल पंडित’ किसने कहा? इस्तीफे के बाद अलंकार अग्निहोत्री का खुला सवाल, बरेली DM से जवाब की मांग UP News: लखनऊ की 50 मिनट की मीटिंग में क्या तय हुआ? अमित शाह–योगी की बातचीत के पीछे छिपा 2027 चुनाव के दांव पेंच Lucknow News: इंडिया 24×7 लाइव टीवी न्यूज़ चैनल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस Chandauli News: चंदौली बार एसोसिएशन शपथ ग्रहण समारोह- रामचंद्र यादव बने अध्यक्ष, बार–बेंच के सामंजस्य पर दिया जोर Aligarh News: सोशल मीडिया की दोस्ती से इश्क तक, अलीगढ़ में 2025 में 993 लड़कियों ने छोड़ा घर, गांवों में मामले दोगुने
Home » उत्तर प्रदेश » बाराबंकी » Barabanki News: सेवाभावी डॉक्टरों की विदाई के साथ हड़िया कोल में निःशुल्क ऑपरेशन शिविर का समापन

Barabanki News: सेवाभावी डॉक्टरों की विदाई के साथ हड़िया कोल में निःशुल्क ऑपरेशन शिविर का समापन

Facebook
X
WhatsApp

Barabanki News: रेठ नदी के पावन तट पर स्थित श्रीराम वन कुटीर आश्रम, हड़ियाकोल में 28 दिसम्बर से संचालित दरिद्र नारायण की सेवा के महायज्ञ के अंतर्गत आयोजित निःशुल्क ऑपरेशन शिविर का मंगलवार को विधिवत समापन हो गया। इस अवसर पर देशभर से आए प्रसिद्ध सेवाभावी डॉक्टरों, नर्सिंग स्टाफ और समाजसेवियों की गरिमामय विदाई की गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

28 दिसम्बर से 13 जनवरी तक चला चिकित्सा सेवा अभियान

आश्रम के सेवादार मनीष मेहरोत्रा ने जानकारी दी कि 28 दिसम्बर से 13 जनवरी तक चले इस शिविर का आयोजन श्रीराम वन कुटीर ट्रस्ट समिति, बाराबंकी द्वारा किया गया। शिविर में नेत्र (मोतियाबिंद), हार्निया, हाइड्रोसील, पाइल्स तथा यूट्रेस (बच्चेदानी) से संबंधित निःशुल्क ऑपरेशन किए गए। सभी शल्य क्रियाएं स्वामी रामदास महाराज स्मृति चिकित्सालय (धर्मार्थ) के अत्याधुनिक ऑपरेशन थियेटर में संपन्न हुईं। नेत्र ऑपरेशन प्रसिद्ध नेत्र सर्जन डॉ. जैकब प्रभाकर, जालंधर (पंजाब) के नेतृत्व में आई 25 सदस्यीय टीम द्वारा किए गए। उनकी विशेषज्ञता और समर्पण से बड़ी संख्या में मरीजों को दृष्टि लाभ प्राप्त हुआ।

शिविर निदेशक डॉ. जे.के. छापरवाल, पूर्व एमिरटस प्रोफेसर मेडिसिन एवं उप कुलपति, सांई तिरूपति विश्वविद्यालय, उमरडा उदयपुर (राजस्थान) के मार्गदर्शन में हार्निया, हाइड्रोसील, पाइल्स और यूट्रेस के ऑपरेशन किए गए। उनकी टीम में 40 सर्जन और 60 नर्सिंग कर्मियों ने सेवा दी। इस टीम में डॉ. एस.के. सामर, डॉ. शिवशंकर भरद्वाज (पूर्व विधायक, कांग्रेस पार्टी, भिवानी हरियाणा), डॉ. जे.एल. कुमावत, डॉ. एल.एल. सेन, डॉ. बी.एस. बावेल (जयपुर), डॉ. शरद नलवाया, डॉ. प्रशान्त जैन, डॉ. ईशान, डॉ. जतिन चौधरी, डॉ. सुनिधि, डॉ. अर्जुन चौधरी, डॉ. बाजपे, डॉ. लक्ष्मीकान्त आचार्य, डॉ. दिलखुश सेठ सहित अनेक विशेषज्ञ शामिल रहे। नर्सिंग टीम में सम्पत बराला, प्रकाश जी समोता, सुखलाल धाकड़, संतोष पुरी, हेमन्त संत, गोपाल, सुरेश लाहोटी, दीपचन्द्र रेगर, वार्ड बॉय हीरालाल खटिक, रतन देई, मोतीलाल सहित अन्य कर्मियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

भीषण शीतलहर में 3300 सफल ऑपरेशन

राजस्थान, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और उत्तर प्रदेश से आए सेवाभावी डॉक्टरों ने भीषण शीतलहर के बावजूद नेत्र, हार्निया, हाइड्रोसील, पाइल्स और यूट्रेस के कुल 3300 सफल ऑपरेशन कर सेवा की मिसाल पेश की।

इस विशाल आयोजन को सफल बनाने में देश के प्रसिद्ध भामाशाहों और संस्थाओं का महत्वपूर्ण आर्थिक योगदान रहा। लायन्स क्लब मुंबई (चर्च गेट), सीताराम सतसंग समिति कोलकाता, वंडर सीमेंट, सींघल फाउंडेशन, रविंद्र हेरीचिज, आर्कगेट फाउंडेशन, वेस्टर्न ड्रग्स लिमिटेड, सुलोचना श्रीवास्तव, रामपाल सोमानी, कैप्टन सुरेश ईनानी (ईनानी मार्बल्स), इन्द्रा ईनानी, कृष्णा छापरवाल, प्रमोद छापरवाल, कमलेश मूंधड़ा, संतोष व्यास, प्रहलाद मंत्री, आधार प्रोडक्ट और बी.आर.बी. आर्ट एंड ज्वेल्स प्रा. लि. ने शिविर को आर्थिक सहायता प्रदान की।

सम्मान समारोह और आभार व्यक्त

मंगलवार को ट्रस्ट अध्यक्ष भगवानदास एवं विष्णुदास द्वारा सेवाभावी डॉक्टरों, नर्सिंग टीम और समाजसेवियों को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए विदाई दी गई। शिविर को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए ट्रस्ट के वरिष्ठ सदस्य शंकर लाल सोमानी और शिव कुमार निगम ने जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, नगर पंचायत बंकी तथा जिला पंचायत राज अधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया।

Shivam Verma
Author: Shivam Verma

Description

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ताजा खबरें