Barabanki News: प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ 2025 के ऐतिहासिक और सफल आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले पुलिस अधिकारियों एवं कर्मियों को मा0 मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित किया गया। इसी क्रम में जनपद बाराबंकी में नियुक्त क्षेत्राधिकारी नगर श्री संगम कुमार को श्रद्धालुओं की सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए ‘महाकुंभ सेवा मेडल’ एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

महाकुंभ 2025 के दौरान श्री संगम कुमार ने सुरक्षा प्रबंधन, भीड़ नियंत्रण और श्रद्धालुओं की सहायता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यकुशलता, समर्पण और विशिष्ट सेवाओं का परिचय दिया। उनके प्रभावी नेतृत्व और सतर्क प्रशासनिक दृष्टिकोण से आयोजन के दौरान कानून-व्यवस्था सुदृढ़ बनी रही, जिससे श्रद्धालुओं को सुरक्षित एवं सुव्यवस्थित वातावरण प्राप्त हुआ।
आज पुलिस कार्यालय बाराबंकी में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक बाराबंकी श्री अर्पित विजयवर्गीय ने श्री संगम कुमार को ‘महाकुंभ सेवा मेडल’ प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने महाकुंभ के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और श्रद्धालुओं की सहायता में किए गए उनके अनुकरणीय कार्यों की सराहना करते हुए उनके योगदान को सराहनीय बताया।
संवाददाता: रोहित कुमार
Author: Shivam Verma
Description










